home page

Electricity Bill : हरियाणा के इन शहरों में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, महंगे बिजली बिल से मिलगा छुटकारा

अब आपके शहर में भी स्मार्ट मीटर लगाएं जाएगें। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने जानकारी दी कि पहले चरण में लगभग 1600 करोड़ रुपये की लागत 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी कर दिया। स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा। इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

 | 
Electricity Bill : हरियाणा के इन शहरों में लगेंगे स्मार्ट बिजली मीटर, महंगे बिजली बिल से मिलगा छुटकारा

HR Breaking News (नई दिल्ली) Electricity Bills: हरियाणा में 2024 तक 30 लाख स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं। यह जानकारी बिजली मंत्री (power minister)रणजीत सिंह ने दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में लगभग 1600 करोड़ रुपये की लागत 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी कर दिया गया है। दूसरे चरण में 20 लाख स्मार्ट मीटर (smart meter)लगाने का लक्ष्य निर्धारित(set goals) करना अहम माना जा रहा है। 1600 करोड़ रुपये की इस राशि में से केंद्र सरकार द्वारा 780 करोड़ की सहायता दी जाएगी जबकि 820 करोड़ राज्य सरकार खर्च(government spending) करने जा रही है।

ये भी जानिए : शुरू करें ये बिजनेस हो जाएंगे मालामाल, सरकार भी कर रही मदद


बिजली मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में उठाया मुद्दा

शुक्रवार को केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंस में रणजीत सिंह ने यह मुद्दा उठा था। इस बैठक में तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा शेष राज्यों के बिजली मंत्री उपस्थित थे। इस दौरान केंद्रीय बिजली मंत्री ने लाइन लॉस को 30.2 प्रतिशत से कम करने के बाद 17.4 प्रतिशत तक लाने के लिए हरियाणा सरकार की सराहना की थी।


ट्यूबवेल कनेक्शन का मुद्दा भी उठाया जा चुका है

बैठक के दौरान रणजीत सिंह ने केंद्रीय बिजली मंत्री के सामने हरियाणा के किसानों को लेकर ट्यूबवेल कनेक्शन का मुद्दा भी उठाया था। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते जहां हर क्षेत्र में मंदी छाना शुरु हो गई है, वहीं इस अवधि में भी किसानों ने कृषि उत्पादन को करीब पांच प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। ऐसे में किसानों को प्रोत्साहन मिलना अहम होता है।

उन्होंने अवगत करवाया कि प्रदेश में जून में बिजली निगमों द्वारा 4868 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने और 1500 किसानों को मोनो-ब्लॉक कनेक्शन भी दिए जानें थे। रणजीत सिंह ने जानकारी दी कि देश में बनने वाली कारों का 50 प्रतिशत उत्पादन अकेले हरियाणा में करना अहम बात है। इसी तरह, 33 प्रतिशत दोपहिया वाहन, 82 प्रतिशत जेसीबी मशीनों और 52 प्रतिशत क्रेनों का निर्माण भी हरियाणा में किया जाता है।

ये भी जानिए : Business News: मॉनसून में शुरू कर लें ये बिजनेस, हर रोज 5 से 7 हजार की होगी कमाई

इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुश्ती, बॉक्सिंग और शूटिंग में देश को मिलने वाले कुल पदकों का 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हरियाणा का होने जा रहा है। रणजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा कई क्षेत्रों में अग्रणी है, उसी तरह बिजली के क्षेत्र में भी नई शुरुआत के लिए प्रदेश को केंद्र से मदद मिलनी अहम हो जाती है।