FD Rates : PNB के ग्राहकों की चमकी किस्मत, बैंक ने किया ये बड़ा ऐलान
HR Breaking News : नई दिल्ली : PNB FD Rates : अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है तो आपके लिए खुशखबरी है। बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई दरें 20 जुलाई से लागू हो चुकी हैं. यहां चेक करते हैं लेटेस्ट रेट्स।
PNB FD Rates Hike: पीएनबी के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को बड़ा फायदा दे रहा है. दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 2 करोड़ रुपये से कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ा दी है. बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई दरें 20 जुलाई, 2022 से प्रभावी हैं।
आपको बता दें कि आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद पीएनबी ने जुलाई महीने में दूसरी बार एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले 4 जुलाई को भी बैंक ने एफडी के इंटरेस्ट रेट्स में बढ़ोतरी की थी।
ये खबर भी पढ़ें : Mausam ki jankari हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम, इन इलाकों में भारी बारिश के आसार
चेक करें एफडी के लेटेस्ट रेट
- 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक ने अपनी ब्याज दरों को 3 प्रतिशत पर स्थिर रखा है.
- 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25 प्रतिशत का इंटरेस्ट मिलेगा.
- 91 और 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले एफडी पर 4 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
- 180 दिनों और 1 साल से कम की मैच्योरिटी पर 4.50 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट मिलेगा.
- एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.30 फीसदी की ब्याज दर को जारी रखा गया है.
- 1 साल से 2 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 15 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) बढ़ाकर 5.45 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा.
- 2 साल से 3 साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.50 फीसदी की ब्याज दर जारी रहेगी.
- 3 साल से 5 साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर 25 बीपीएस बढाते हुए 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा.
- 5 साल से 10 साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 5.60 फीसदी ही रहेगी.
- 1111 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया गया है।
senior citizens को ये मिलेगा फायदा
पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है कि संशोधित दरें नए और पुराने दोनों एफडी पर 20.07.2022 से लागू हैं. इसके अलावा बैंक ने बताया है कि सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज दर दी जाएगी।
