home page

Fixed deposit pr interest : FD कराने वालों की बल्ले बल्ले, ये सरकारी कंपनी दे रही है सबसे ज्यादा ब्याज

fd interest rates : FD यानी फिक्स डिपोजिट की ओर लोगों का लगातार रूझान बढ़ रहा है। इसका कारण है कि लोग इसे सबसे सुरक्षित मान रहे हैं। FD पर ब्याज दर की बात करें तो एक सरकारी कंपनी सबसे ज्यादा ब्याज निवेशकों को दे रही है।

 | 
fd interest rates :  FD करनो वालों की हो गई बल्ले बल्ले

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो दर  में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ौतरी के बाद लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) बहुत अधिक आकर्षक हो रहे हैं। कई प्रमुख पब्लिक और प्राइवेट बैंकों ने पहले ही फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों (interest rates on fixed deposits) में बढ़ोतरी (hike) की है। 

ये भी जानिये Post Office की जबरदस्त स्कीम! 10 हजार लगाएं 16 लाख पाएं

जिससे कस्टमर्स (Customers) को अपनी जमा पर उच्च ब्याज दर (high interest rate on FD) मिल रही है। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश (investment) का सबसे सुरक्षित विकल्प है। बहुत से लोग अत्यधिक महंगाई और शेयर बाजार की अस्थिरता (stock market volatility) के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट को चुन रहे हैं। ऐसे में आप बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों और डाकघरों के कम जोखिम वाले फाइनेंसियल इंट्रूमेंट (financial instrument) में अपना पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

ये भी जानिये : इस स्कीम से जल्द करोड़पति बनने का सपना होगा साकार, जानें डिटेल्स

ये सरकारी कंपनी दे रही है 8.5 फिसदी का ब्याज


तमिलनाडु पावर फाइनेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tamil Nadu Power Finance and Infrastructure Development Corporation Limited) ऐसी ही सरकारी कंपनी है जो निवेशकों (investors) को फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit pr interest) पर अत्यधिक आकर्षक ब्याज दे रही है। 
कंपनी ने सीनियर सिटीजन (senior citizens) को 8.5 फीसदी ब्याज दर देने का फैसला किया है। कंपनी ने Investors की आवश्यकता के अनुरूप फिलहाल दो विकल्प दिए हैं। इसमें एक गैर-संचयी सावधि जमा यानी नॉन कम्युलेटिव फिक्स्ड डिपॉजिट (non-cumulative fixed deposit) और दूसरा कम्युलेटिव फिक्स्ड डिपॉजिट (cumulative fixed deposit) है।

गैर-संचयी सावधि जमा (non-cumulative fixed deposit) के बारे में जानिये


इस फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के तहत निवेशक मासिक (monthly), त्रैमासिक (quarterly) और वार्षिक ब्याज (annual interest) ले सकते हैं। जब फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योर (Fixed Deposit Maturity) हो जाती है, तो वे अपना निवेश वापस निकलवा सकते हैं। ये फिक्स्ड डिपॉजिट 2, 3, 4 और 5 साल की अवधि (Duration) के लिए कराई जा सकती है। 
इस पर अवधि (Duration) के हिसाब से ब्याज दरें नॉन सीनियर सिटीजन (non senior citizens) के लिए 7.25 फीसदी से 8 फीसदी के बीच है। दूसरी ओर senior citizens को 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। वहीं हम आपको बता दें कि उन्हें 8.5 फीसदी की ब्याज दर 60 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी (FD) पर ही दी जाएगी। 48 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।

कम्युलेटिव फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में जानिये (cumulative fixed deposit)


तमिलनाडु पावर फाइनेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का ये दूसरा प्रोडक्ट है जिससे Senior Citizens फायदा ले सकते हैं। इसमें ब्याज दर त्रैमासिक कंपाउंड (quarterly compound) होगी। जिसे मैच्योरिटी पर ही निवेशकों (investors) को भुगतान किया जाएगा। इस FD की अवधि भी 1, 2, 3, 4 और 5 साल  की है। 
समयावधि (time period) के हिसाब से 7.25 फीसदी से 8.5 फीसदी के बीच ब्याज दर (Rate of interest) निर्धारित की है। 58 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोग 60 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 8.5 फीसदी ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। आप इन दोनों विक्लपों में कोई भी चुन सकते हैं।