home page

Ford की हो सकती है भारतीय बाजार में वापसी, इस बार नए किस्म के वाहन लाएगी कंपनी!

HR BREAKING NEWS अमेरिकी वाहन निर्माता फोर्ड मोटर कंपनी ने पिछले साल सितंबर में देश से व्यापार समेट लिया था। अब कंपनी ने भारत सरकार की ओर से वाहन सेक्टर के लिए पीएलआई यानी प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम का प्रस्ताव हासिल किया है।
 | 


इसके अनुसार कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात के लिए कंपनी भारत में दोबारा उत्पादन शुरू करने पर विचार कर रही है। इसके अलावा कंपनी भारत में भी इन वाहनों की बिक्री शुरू कर सकती है। ये फैसला कंपनी द्वारा भारत में व्यापार बंद करने के 6 महीने बाद सामने आया है।

राम रहीम को 2017 में सुनारिया जेल तक छोड़ने आई थी हनीप्रीत, अब भी लेने पहुंची

भारत में प्लांट पर काम की संभावनाएं

फोर्ड ने कहा, “वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों में फोर्ड ग्राहकों में एक लीडर बनकर उभर रही है, हम निर्यात के लिए भारत में प्लांट पर काम की संभावनाएं तलाश रहे हैं। हमारे पास फिलहाल बताने के लिए ज्यादा जानकारी नहीं है और आने वाले समय में ही हम इस बारे में ज्यादा जानकारी दे सकते हैं।” भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की बात पर कंपनी ने कहा, “इस बात पर अब तक कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन भविष्य में हम इसके बारे में सोच सकते हैं। भारतीय बाजार के लिए कंपनी कई शानदार वाहनों ला सकती है जिसमें मस्टैंग कूपे शामिल है।”

High Security Jail In Haryana : रोहतक में बनेगी विदेशी तकनीक पर हाई सिक्योरिटी जेल, 350 कैदियों की होगी क्षमता, हार्डकोर क्रीमिनल और आतंकी होंगे बंद

भारत में कंपनी के दो प्लांट हैं

फोर्ड इंडिया ने पहले ऐलान किया था कि फोर्ड प्लस प्लान के साथ ऑटोमोटिव जगत में इलेक्ट्रिक और कनेक्टेड वाहन लाने के लिए व्यापार में बदलाव करना चाहती है। भारत में कंपनी के दो प्लांट हैं जिनमें गुजरात स्थित सानंद प्लांट और चेन्नई प्लांट शामिल हैं।

ये दोनों प्लांट सामान्य ईंधन से चलने वाले वाहन बनाने के लिए हैं। कंपनी ने भारत में अपने अहम मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस के प्लान का ऐलान किया है जिसके अंतर्गत सानंद प्लांट में इंजन बनाने का काम अगले 5 साल तक करने का विकल्प शामिल है।

ताज़ा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे!