home page

High Security Jail In Haryana : रोहतक में बनेगी विदेशी तकनीक पर हाई सिक्योरिटी जेल, 350 कैदियों की होगी क्षमता, हार्डकोर क्रीमिनल और आतंकी होंगे बंद

Rohtak. रोहतक के सुनारियां में हाई सिक्योरिटी जेल (High Security Jail In Haryana) बनाई जाएगी। इसकी मंजूरी हो चुकी है और बजट (Budget) भी तय हो गया है। अब जेल विभाग इसके लिए टेंडर जारी करने की तैयारी में है ताकि वर्क-अलॉट (Work Alot) कर इस पर काम शुरू हो सके।

 | 


विदेशों की तर्ज पर बनने वाली यह अलग तरह की जेल होगी। इस जेल में हार्डकोर क्रीमिनल (Hard Core criminal) आतकंवादी (terrorist) बंद होंगे। ऐसे कैदियों के लिए रोहतक स्थित सुनारियां जिला (Sunariyan Jail) जेल की ही 20 एकड़ जमीन में अलग से माडर्न हाई सिक्योरिटी जेल (Modren High Security Jail In Haryana) स्थापित होगी।

अब गंभीर बिमारी से ग्रस्त निजी स्कूल के बच्चों का भी हो सकेगा फ्री इलाज, जींद में शुरू हुआ पायलेट प्रोजेक्ट

इस पर करीब 80 करोड़ रुपए की लागत आएगी। नई जेल कंप्यूटरीकृत और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। जेल में जैमर भी लगाए जाएंगे हार्डकोर क्रीमिनल (Hardcore Criminal) को समाज की मुख्यधारा में लाने पर जोर रहेगा।

जेल में कैदियों की एजुकेशन के साथ काउंसलिंग का प्रबंध होगा। इस हाई सिक्योरिटी जेल (High security jail) में एक समय में 350 के लगभग कैदियों को रखने की सुविधा होगी। वर्तमान में प्रदेशभर की जेलों में हार्डकोर क्रीमिनल, आतंकी अन्य की संख्या करीब 300 है।

लॉरेंस बिश्नोई(lawrence bishnoi) के नाम पर पहले सिरसा के कांग्रेस नेता और अब कारोबारी को धमकी देकर मांगे 50 लाख, कनाडा के नंबर से गोल्डी बराड़ करता है कॉल

जेल जब बन जाएगी, तब इन सभी को यहां शिफ्ट किया जाएगा। इस मामले में जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह (Ch. Ranjeet Singh) का कहना है कि रोहतक में प्रदेश की पहली हाई सिक्योरिटी जेल बनेगी।

इसे सीएम की भी मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही टेंडर जारी होगा ताकि इसका निर्माण शुरू हो सके। 350 कैदियों की क्षमता वाली यह आधुनिक सुविधाओं सिक्योरिटी से लैस जेल होगी।

ताज़ा खबरों के लिए हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे!