home page

सोने का भाव : इतना महंगा होनेके बावजूद भी बेहद सस्ता मिल रहा है सोना, दुकानों पर लगी ग्राहकों की भीड़

शादी का सीजन शुरू होते ही सोना और चांदी  (Gold-Silver Price)  महंगा हो गया पर आपको जान कर हैरानी होगी के महंगा होने बावजूद भी सोना आल टाइम हाई से बेहद सस्ता मिल रहा है जिसका फायदा ग्राहक उठा रहे हैं।  आइये जानते हैं आज के सोने और चांदी के रेट 

 
 | 

HR Breaking News, New Delhi : सोना और चांदी के दाम (Gold-Silver Price) में सातवें आसमान में पहुंचने लगे हैं। इस कारोबारी हफ्ते के लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत (Gold-Silver Price)  में बढ़त दर्ज गई। बुधवार को सोने जहां के भाव 271 रुपये चढ़े वहीं चांदी 324 रुपये किलो की दर से महंगी हुई। इसके बाद सोना 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 62594 रुपये प्रति को दर बंद हुई। हालांकि सोना और चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 3100 रुपये और चांदी 17400 रुपये सस्ता मिल रही है।

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बुधवार को सोने के 271 रुपये चढ़कर 53094 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। जबकी चांदी 324 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी होकर 62594 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

जबकि इस कारोबार हफ्ते के पहले दिन मंगलवार को सोना 393 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 52823 रुपये पर बंद हुआ था। जबकी चांदी 687 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी होकर 62270 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 271 रुपया महंगा होकर 53094 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 270 रुपया महंगा होकर 52881 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 248 रुपया महंगा होकर 48634 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 204 रुपया महंगा होकर 39821 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 158 रुपये महंगा होकर 31060 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

इस तरह सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 3106 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये और चांदी करीब 17386 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। गौरतलब है कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price


दिल्ली (Delhi Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48150, 24ct Gold : Rs. 52510, Silver Price : Rs. 62000

मुंबई (Mumbai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48000, 24ct Gold : Rs. 52360, Silver Price : Rs. 62000

कोलकाता (Kolkata Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48000, 24ct Gold : Rs. 52360, Silver Price : Rs. 62000

चेन्नई (Chennai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 49600, 24ct Gold : Rs. 54110, Silver Price : Rs. 68500

हैदराबाद (Hyderabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48000, 24ct Gold : Rs. 52360, Silver Price : Rs. 67500

बंगलुरु (Bangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48050, 24ct Gold : Rs. 52410, Silver Price : Rs. 67500

मंगलुरु (Mangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48050, 24ct Gold : Rs. 52410, Silver Price : Rs. 67500

अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48050, 24ct Gold : Rs. 52410, Silver Price : Rs. 62000

सूरत (Surat Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48050, 24ct Gold : Rs. 52410, Silver Price : Rs. 62000

नागपुर (Nagpur Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48030, 24ct Gold : Rs. 52390, Silver Price : Rs. 62000

पुणे (Pune Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48030, 24ct Gold : Rs. 52390, Silver Price : Rs. 62000

भुवनेश्वर (Bhubaneswar Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48000, 24ct Gold : Rs. 52360, Silver Price : Rs. 67500

चंडीगढ़ (Chandigarh Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48150, 24ct Gold : Rs. 52510, Silver Price : Rs. 62000

इंदौर (Indore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48650, 24ct Gold : Rs. 52620, Silver Price : Rs. 68670

जयपुर (Jaipur Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48150, 24ct Gold : Rs. 52510, Silver Price : Rs. 62000

लखनऊ (Lucknow Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48150, 24ct Gold : Rs. 52510, Silver Price : Rs. 62000

पटना (Patna Gold Price)
22ct Gold : Rs. 48030, 24ct Gold : Rs. 52390, Silver Price : Rs. 62000