Gold Price: फिर बढ़े सोने के भाव , जानिए इस महीने रेट में कितनी होगी गिरावट व बढ़ोतरी
Gold Price Today 1st August 2022: सोने और चांदी (gold and silver) के भाव में आज ग्लोबल मार्केट (global market )में भी गिरावट दिख रही है. ग्लोबल मार्केट (global market ) में सोने और चांदी (gold and silver) के भाव में फेरबदल का असर भारतीय वायदा बाजार (Indian futures market) में भी दिख रहा है. आइये जानते हैं ताज़ा भाव.
HR Breaking News : नई दिल्ली : आज एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड का अगस्त फ्यूचर 0.4 फीसदी गिरावट के साथ प्रति दस ग्राम 51,230 पर आ गया है. वहीं, चांदी की कीमत 0.7 फीसदी गिरकर 57,937 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि अभी सोने पर भले ही दबाव है, लेकिन यह धीरे-धीरे खत्म हो रहा है.
जानिए क्या है आज सोने-चांदी के भाव(Know what is the price of gold and silver today)
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (Multicommodity Exchange) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 96 रुपये चढ़कर 51,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया ,जबकि एमसीएक्स पर सुबह चांदी का वायदा भाव 418 रुपये चढ़कर 58,037 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 51,490 रुपये पर खुलकर हुई थी, जबकि चांदी में कारोबार की शुरुआत 57,830 रुपये पर खुलकर हुई थी.
Gold Price Today : सोना- चांदी की कीमतों में तगड़ा उछाल, चेक करें आज के ताजा भाव
ग्लोबल मार्केट में भी चढ़े दाम(Prices also increased in the global market)
सोने और चांदी (gold and silver) की कीमतों में आज ग्लोबल मार्केट (global market ) में भी गिरावट दिख रही है. अमेरिकी बाजार में आज सोने का हाजिर भाव 1,776 डॉलर प्रति औंस के आस-पास ट्रेड कर रहा है, जो पिछले बंद भाव से 0.33 फीसदी कम है.
वहीं, चांदी की हाजिर कीमत आज 20.10 डॉलर प्रति औंस रही, जो पिछले बंद भाव से 0.44 फीसदी कम है. यही कारण है कि आज भारतीय वायदा बाजार (Indian futures market) में भी सोने-चांदी (gold and silver) की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.
Gold Price Today : सोना- चांदी की कीमतों में तगड़ा उछाल, चेक करें आज के ताजा भाव
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?(What do experts say?)
सोने-चांदी (gold and silver) की बदलती कीमतों क बीच एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना आगे रफ्तार पकड़ सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि अभी सोने पर भले ही दबाव है, लेकिन यह धीरे-धीरे खत्म हो रहा है.
अगर बस बीते हफ्ते की बात करें तो सोने की कीमत वायदा बाजार में ही करीब 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ चुकी है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जैसे ही महंगाई और मंदी का जोखिम थोड़ा कम होगा, सोना फिर महंगा होगा.
Gold Price Today : सोना- चांदी की कीमतों में तगड़ा उछाल, चेक करें आज के ताजा भाव
चेक करें लेटेस्ट रेट्स(Check Latest Rates)
अगर आप रोजाना सोने-चांदी (gold and silver) के ताजा रेट्स जानना चाहते हैं तो घर बैठे इस जानकारी को हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर से 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी.
Gold Price Today : सोना- चांदी की कीमतों में तगड़ा उछाल, चेक करें आज के ताजा भाव
इसके तुरंत बाद आपको मोबाइल फोन पर एसएमएस आएगा, जिसमें देश में सोने-चांदी (gold and silver) के ताजा रेट्स की जानकारी दी जाएगी.