Gold Price Today : सोना- चांदी की कीमतों में तगड़ा उछाल, चेक करें आज के ताजा भाव
HR Breaking News : नई दिल्ली : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना- चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है. सोना- चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का ये तीसरा दिन है. इससे पहले सोना- चांदी के रेट्स में ग्राहकों को कुछ राहत मिल रही थी।
जानकारी हो कि सोना- चांदी के खरीददारों के लिए बाजार में रेट्स रोजाना अपडेट होते हैं।
हफ्ते में पांच दिन दिन में दो बार सोना- चांदी के रेट्स को लेकर अपडेट मिलती है. केवल शनिवार और रविवार को छोड़कर सोना- चांदी के रेट्स पर नई अपडेट नहीं मिलती. इसके अलावा सोना- चांदी के रेट्स जानने के लिए ग्राहक 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : LIC की इस धाकड़ स्कीम में हर महीने पाएं पूरे 20000 रुपए, चेक करें डिटेल
बीते दिन के मुकाबले इतना उछाल
सर्राफा बाजार में आज बाजार 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की 51,623 रुपये कीमत पर खुला. बीते दिन के मुकाबले 24 कैरेट प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में आज 401 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी आज 399 रुपये की तेजी रही.
995 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 51,416रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 916 प्योरिटी वाले सोने के भाव में आज 368 रुपये की तेजी के बाद 47,287 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव आज 300रुपये की तेजी के बाद 38,717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।
ये खबर भी पढ़ें : आज ITR फाइल नहीं की तो कल लगेगा 5 हजार रुपए का जुर्माना
चांदी की कीमतें भी बढ़ीं
1 किलोग्राम चांदी की कीमत में आज तेजी दर्ज की गई है. कल के मुकाबले चांदी की कीमत में 1940 रुपये का उछाल आया है. आज सुबह चांदी का भाव 57,912 रुपये पर खुला।