home page

Gold Price Today : धनतेरस से 4 दिन पहले सोने में आई तगड़ी गिरावट, ज्वैलर्स के पास ग्राहकों की लगी लाइन

अगर आप भी त्योहार पर सोने के गहने लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो ये खबर आपके लिए ही है। पीछले कुछ दिनों में सोने के भाव में उच्चतम स्तर से गिरावर्ट दर्ज किया गया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं सोने चांदी के ताजा भाव के बारे में

 | 
Gold Price Today : धनतेरस से 4 दिन पहले सोने में आई तगड़ी गिरावट, ज्वैलर्स के पास ग्राहकों की लगी लाइन

HR Breaking News (ब्यूरो) : जैसे-जैसे धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali) पास आ रही है, सर्राफा बाजारों में रौनक बढ़ रही है। हालांकि, कीमतों में इस हफ्ते ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। जबकि बीते हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। सोने की घरेलू वायदा कीमतों (Gold Price Today) में बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाला सोना बुधवार सुबह 0.06 फीसदी या 31 रुपये की गिरावट के साथ 50,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। विदेशी बाजारों की बात करें, तो वहां भी शुरुआती करोबार में सोने में गिरावट देखी जा रही है।

ये भी जानिये : दिवाली के मौके पर सरकार का एलान, फ्री में देगी गैस सिलेंडर


सपाट ट्रेड कर रही चांदी


सोने से इतर चांदी की घरेलू वायदा कीमतों (Silver Price Today) में बुधवार सुबह बेहद मामूली तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर पांच दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाली चांदी की वायदा कीमत बुधवार सुबह 0.05 फीसद या 26 रुपये की बढ़त के साथ 56,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। इस तरह विदेशी बाजार में भी बुधवार सुबह चांदी के भाव में मामूली तेजी दिखी।


जानिए सोने के भाव में कितनी गिरावट


वैश्विक स्तर की बात करें, तो बुधवार सुबह सोने के वायदा और हाजिर भाव गिरावट के साथ ट्रेड करते दिखे। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक वायदा भाव (Global Gold Price) कॉमेक्स पर बुधवार सुबह 0.05 फीसद या 0.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1654.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.16 फीसद या 2.64 डॉलर की गिरावट के साथ 1649.58 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।


चांदी का वैश्विक भाव

ये भी जानिये : कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, DA के बाद अब TA में बढ़ोत्तरी


चांदी के वैश्विक भाव (Global Silver Price) की बात करें तो बुधवार सुबह इसकी वायदा कीमत में तेजी और हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.30 फीसद या 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 18.66 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.27 फीसद या 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 18.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।