Gold Price Today: सोना खरीदना है तो आपको बता दें निचले स्तर पर पहुंच गए है रेट, जानें आज के नए रेट
HR Breaking News, Digital Desk- बीते दिनों सोने-चांदी के रिकॉर्ड स्तर तक गिरने के बाद अब दोनों ही कीमती धातुओं में तेजी देखी जा रही है. डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से सोना गिरकर सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था. डॉलर इंडेक्स में तेजी और बॉन्ड यील्ड में उछाल के कारण भी सोने के दाम पर दबाव देखा जा रहा है. हालांकि मंगलवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज और सर्राफा बाजार में इसमें हल्की तेजी देखी गई.
गोल्ड फ्यूचर में 55 रुपये की मामूली तेजी-
मंगलवार दोपहर के समय मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 55 रुपये की तेजी के साथ 49357 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. इससे पहले सत्र में यह 49302 रुपये पर बंद हुआ था. इसी तरह दिसंबर डिलीवरी वाली सिल्वर 269 रुपये चढ़कर 56953 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. इससे पहले कारोबारी सत्र में यह 56684 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
सर्राफा बाजार में भी सोने के रेट में पिछले दिनों बड़ी गिरावट देखी गई. यह एक बार फरवरी 2022 के रेट 49,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन अब इसके भाव में तेजी देखी जा रही है. हालांकि सोना अभी भी 50 हजार रुपये के नीचे चल रहा है.
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से मंगलवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 140 रुपये की तेजी देखी गई और यह 49460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 96 रुपये की तेजी के साथ 56450 रुपये प्रति किलो पर आ गई. इससे पहले सेशन में सोना 49320 रुपये और चांदी 56450 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
मंगलवार को इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 23 कैरेट गोल्ड 49262 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं, 22 कैरेट वाले सोने का रेट 45305 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 37095 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड 28934 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है.