home page

औंधे मुँह गिरे Gold के दाम, अब 29838 प्रति 10 ग्राम में खरीदें सोना

अगर आप भी शादी की तलाश में सोने या सोने के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण और अच्छी खबर है।
 | 
औंधे मुँह गिरे Gold के दाम, अब 29838 प्रति 10 ग्राम में खरीदें सोना

HR Breaking News : नई दिल्ली : सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला पिछले कई दिनों से लगातार जारी है. इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने के भाव में करीब 164 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 600 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई.


14 से 24 कैरेट सोने की नई हैं कीमत


 इस तरह सोमवार को 24 कैरेट सोना 164 रुपये 51005 रुपये सस्ता, 23 कैरेट सोना 163 रुपये 50801 रुपये सस्ता हुआ, 22 कैरेट सोना 150 46721 रुपये सस्ता, 18 कैरेट सोना 123 रुपये 38254 रुपये सस्ता और 14 कैरेट सोना 123 रुपये सस्ता हुआ। कैरेट सोना। 96 सस्ता हुआ और 29838 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

Sona Chandi Rates: सोना गिरा धड़ाम, लोग जमकर कर रहे खरीदारी, जानें आज का रेट


सोना 5200 और चांदी 19000 अब तक के अधिकतम स्तर से सस्ता


इस गिरावट के बाद भी सोना अब तक के उच्चतम स्तर से 5195 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा था। आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोने ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

Sona Chandi Rates: सोना गिरा धड़ाम, लोग जमकर कर रहे खरीदारी, जानें आज का रेट


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव 


दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 114 दिनों से चल रही जंग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में पूरी दुनिया में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.