gold rate: बाजार रेट से भी कम में खरीदें सोना, सिर्फ 8 घण्टे का है समय बाकी

HR Breaking News : नई दिल्ली : सोना (Gold) गहने के रूप में भारतीयों की पहली पसंद होने के साथ ही निवेश के मामले में भी सबसे लोकप्रिय रहा है.
अगर आप भी सोने में निवेश का मन बना रहे है तो जल्दी करें, क्योंकि सस्ते में सोना खरीदने का आज आखिरी मौका है. सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) की दूसरी सीरीज खत्म होने वाली है.
SGB Scheme का आखिरी दिन
केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) की दूसरी सीरीज 22 अगस्त को शुरू हुई थी और इसके तहत 26 अगस्त शुक्रवार तक निवेश किया जा सकता है.
Gold - अभी नहीं तो कभी नही! सरकार दे रही एक तोले सोने पर 2186 रूपये की छूट, उठाएं तुरंत फायदा
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) की कीमत तय करता है. दूसरी सीरीज के लिए इसकी कीमत 5,197 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम(Sovereign Gold Bond Scheme) की पहली सीरीज जून महीने में आई थी.
पहली सीरीज से इतनी ज्यादा कीमत
गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (Issue Price Indian Bullion and Jewelers Association) की क्लोजिंग प्राइस की औसत वैल्यू पर आधारित होता है.
Gold - अभी नहीं तो कभी नही! सरकार दे रही एक तोले सोने पर 2186 रूपये की छूट, उठाएं तुरंत फायदा
इसके लिए सब्सक्रिप्शन पीरियड वाले सप्ताह से ठीक पहले के 03 वर्किंग डेज की कीमतों को आधार बनाया जाता है. जून में आई इस वित्त वर्ष की पहली सीरीज के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत 5,091 रुपये प्रति ग्राम तय की गई थी. यानी दूसरी सीरीज में इसका दाम 106 रुपये ज्यादा है.
डिजिटल पेमेंट पर मिलेगी छूट
रिजर्व बैंक के अनुसार, अगर कोई इन्वेस्टर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond Scheme) स्कीम में ऑनलाइन पैसे लगाता है, तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम की दर से ही सोना मिल जाएगा.
Gold - अभी नहीं तो कभी नही! सरकार दे रही एक तोले सोने पर 2186 रूपये की छूट, उठाएं तुरंत फायदा
ये बॉन्ड स्कीम आठ साल के लिए वैलिड हैं. पांचवें साल के बाद इसे कभी भी बेचा जा सकता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए कैश, डिमांड ड्राफ्ट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट किया जा सकता है. इस बॉन्ड को खरीदने के लिए कैश में सिर्फ 20 हजार रुपये तक का पेमेंट ही किया जा सकता है.
इस तरह कर सकते हैं निवेश
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम(Sovereign Gold Bond Scheme) के तहत कोई भी एक ग्राम सोना खरीदकर निवेश की शुरुआत कर सकता है. किसी एक वित्त वर्ष के दौरान सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोना खरीदा जा सकता है. अविभाजित हिंदू परिवारों और ट्रस्टों के लिए ये लिमिट 20 किलो तय की गई है.
Gold - अभी नहीं तो कभी नही! सरकार दे रही एक तोले सोने पर 2186 रूपये की छूट, उठाएं तुरंत फायदा
यहां से खरीब सकते हैं बॉन्ड
सरकार की तरफ से ये बॉन्ड रिजर्व बैंक जारी करता है. इन्हें बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाक घरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से खरीदा जा सकता है.