Gold rate : भयंकर सस्ता हो गया सोना, जानिए 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का ताजा भाव
HR Breaking News : नई दिल्ली : Gold rate today : आज रुपए में एक साल का सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया जिसका असर यह हुआ कि Gold सस्ता ( 24 karat gold rate) हो गया और चांदी की कीमत में मामूली तेजी आई है।
आज दिल्ली सर्राफा बाजार में Gold की कीमत (Gold price today) में 66 रुपए की गिरावट आई और Silver की कीमत में महज 4 रुपए का उछाल दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में आज Gold का रेट 51469 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। Silver का भाव 55550 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।
Read Also : Karmchari DA : 18 महीने के DA Arrear की डेट कंफर्म, इस दिन खाते में आएंगे 2 लाख रुपए
एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सोने के भाव
Indian Bullion Jewelers एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आज 24 कैरेट Gold का भाव 5119 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट Gold का भाव 4996 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट Gold का भाव 4556 रुपए प्रति ग्राम, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 4146 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट Gold का भाव 3302 रुपए प्रति ग्राम रहा।
Read Also : Indian Railways: अब ट्रेनों में सीट के लिए नहीं होगी मारामारी, रेलवे ने बना दी ये व्यवस्था
रुपए में दर्ज की गई मजबूती, इसलिए सस्ता हो गया गोल्ड
HDFC सिक्यॉरिटीज के senior analyst तपन पटेल ने कहा कि रुपए में आई मजबूती के कारण आज 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल आया है. आज सेंसेक्स में करीब 1600 अंकों की तेजी दर्ज की गई. इसी के अनुरूप रुपए में 51 पैसे का उछाल आया और यह डॉलर के मुकाबले 79.45 के स्तर पर बंद हुआ।
अभी सोना-चांदी पर दबाव बना रहेगा
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, राहुल कालंतरी ने कहा कि अभी सोना और चांदी की कीमत पर दबाव बना रहेगा. अमेरिका में जब तक इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी रहेगी, बुलियन्स की कीमत पर दबाव की स्थिति रहेगी।
डोमेस्टिक मार्केट में सोने के लिए 50850–51040 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है, जबकि चांदी के लिए 53850-53440 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है.
domestic market में MCX पर Gold और Silver का रेट
डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 360 रुपए की गिरावट के साथ 50890 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 372 रुपए की गिरावट के साथ 51161 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
चांदी में 429 रुपए की गिरावट देखी जा रही है और यह 53900 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 398 रुपए की गिरावट के साथ 54842 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।
