home page

HDFC Bank इस बैंक ग्राहकों के अकाउंट रातों रात हो गए खाली, चेक करें कहीं आपका खाता तो नहीं

HDFC Bank Latest News: डिजिटल (digital) युग के कारण अब हर काम डिजिटल रूप में होना शुरू हो गया है। डिजिटल से एक तरफ जहां काम जल्दी से हो जाता है वहीं दूसरी ओर कई बार तकनीकि समस्या (technical problem) के चलते काम अटक भी जाता है। ऐसा ही मामला आज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का सामना आ रहा है जिसमें बैंक की लापरवाही के कारण हजारों ग्राहकों के खाते से 100 करोड़ रुपए अपने आप ट्रांसफर (money transfer) हो गए है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरा मामला
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क दिल्ली, HDFC Bank: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक से चूक हो गई है. इस एक गलती से हजारों ग्राहकों के खाते में लगभग 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए हैं. अब बैंक इस रकम को वापस लेगी. दरअसल, भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank) से एक तकनीकी गलती हो गई है, जिसके चलते हजारों ग्राहकों के खाते में पैसे ट्रांसफर हो गए. अब बैंक उन पैसों को वापस पाने के लिए इन खातों से वसूली कर रहा है.


देश के सबसे बड़े बैंक से बड़ी गलती!
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, HDFC बैंक अपने 4,468 ग्राहक खातों से लगभग 100 करोड़ रुपये इकट्ठा कर रहा है. बैंक से हुई तकनीकी गलती की वजह से ग्राहकों के खाते में करोड़ों रुपये ट्रांसफर हो गए. तकनीकी फॉल्ट के चलते HDFC के कई ग्राहक कुछ समय के लिए करोड़पति बन गए थे. हालांकि, अब बैंक अलर्ट हो गया है और इस रकम की वसूली कर रहा है. अब तक बैंक ने करीबन 4,515 ग्राहक के अकाउंट से लगभग 126 करोड़ रुपये निकाले हैं.

 

चेन्नई के ब्रांच की है घटना
आपको बता दें कि यह घटना चेन्नई के त्यागराय नगर के उस्मान रोड पर एक ब्रांच में सिस्टम अपग्रेड के दौरान हुई, जहां टेक्निकल फाल्ट के चलते ग्राहकों के खाते में करोड़ों रुपये आ गए थे. इसके बाद बैंक ने मई में लगभग 100 बैंक खातों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था. इससे ग्राहकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा था. हालांकि कई ग्राहक बैंक को रिकवरी में सपोर्ट नहीं कर रहे थे, जिसके कारण बैंक कानूनी एक्शन लेने के मूड में था.

 

मार्च में आरबीआई ने हटाया था प्रतिबंध
इससे पहले एचडीएफसी बैंक अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बार-बार टेक्निकल दिक्कतों के चलते आरबीआई के निशाने पर था. लगभग ढाई साल पहले, केंद्रीय बैंक ने HDFC बैंक को सभी डिजिटल लॉन्च और क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की नई सोर्सिंग को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश दिया था, लेकिन इस साल मार्च में आरबीआई ने इस प्रतिबंध को हटा लिया था.