HDFC बैंक ग्रहाकों की महीने में लगी दूसरी बार लॉटरी, अब होगी जबरदस्त कमाई
HR Breaking News, Digital Desk- 61 दिनों से 89 महीने की एफडी पर अब 4.5 परसेंट तक ब्याज दिया जा रहा है. पहले यह दर 5 परसेंट हुआ करती थी. इस तरह ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया गया है. 90 दिनों से 6 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर एचडीएफसी बैंक 4.50 फीसद ब्याज की पेशकश कर रहा है जबकि पहले 4.25 परसेंट ब्याज मिला करता था.
एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर (FD Rates) को बढ़ा दिया है. इस बैंक ने एक महीने में यह दूसरी बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी बैंक ने एफडी रेट में 50 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की है और नई दरें 26 अक्टूबर, 2022 से लागू कर दी गई हैं. नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू की गई हैं. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद एचडीएफसी बैंक ने एफडी रेट बढ़ाने का ऐलान किया है. महंगाई को देखते हुए रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ा रहा है जिसके बाद बैंक भी एफडी की दरों में वृद्धि कर रहे हैं.
एचडीएफसी बैंक के मुताबिक, 61 दिनों से 89 महीने की एफडी पर अब 4.5 परसेंट तक ब्याज दिया जा रहा है. पहले यह दर 5 परसेंट हुआ करती थी. इस तरह ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया गया है. 90 दिनों से 6 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर एचडीएफसी बैंक 4.50 फीसद ब्याज की पेशकश कर रहा है जबकि पहले 4.25 परसेंट ब्याज मिला करता था.
6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने की एफडी पर ब्याज दर को 5 परसेंट से बढ़ाकर 5.25 परसेंट कर दिया गया है. 9 महीने एक दिन से लेकर साल भर से कम की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50 परसेंट ब्याज मिल रहा है. एक साल 15 महीने की एफडी पर नई दर के मुताबिक 6.10 परसेंट ब्याज मिल रहा है. इसी तरह 15 महीने से 2 साल से कम की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.15 परसेंट ब्याज मिल रहा है.
बाकी बैंकों की तरह एचडीएफसी बैंक भी बुजुर्गों के लिए अधिक रेट मुहैया कराता है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के एचडीएफसी बैंक खाताधारकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50 परसेंट अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. अन्य बैंक भी सीनियर सिटीजन को लगभग इतना ही अतिरिक्त ब्याज देते हैं.
HDFC Bank का आरडी रेट-
एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को रेकरिंग डिपॉजिट पर भी अच्छा-खासा ब्याज दे रहा है. यह बैंक 6 महीने से 120 महीने में मैच्योर होने वाली आरडी पर 4.50 परसेंट से 6.25 परसेंट तक ब्याज दे रहा है. यह दर जनरल पब्लिक के लिए है. बैंक ने कहा है कि आरडी की ब्याज दर की गणना उस दिन से की जाएगी जिस दिन स्कीम की किस्त चुकाई जाएगी. आरडी की ब्याज दर की गणना एक्चुअल/एक्चुअल क्वार्टरली कंपाउंडिंग के आधार पर की जाएगी. साथ ही, फाइनेंस एक्ट 2015 के मुताबिक आरडी पर टीडीएस की दर लागू होगी. जिस वक्त आरडी का ब्याज जारी होगा, उसी वक्त टीडीएस काटा जाएगा.