home page

क्या आप कभी Credit Card Bill भरने में लेट हुए हैं? जानिए आपके बैंक के नए नियम…

ICICI Bank Credit Card Charge: हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड(Credit Card) का चार्ज बढ़ा दिया है. नया नियम 10 फरवरी से लागू हो जाएगा.

 | 

ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank) ने क्रेडिट कार्ड(Credit Card) से जुड़े कुछ चार्ज बढ़ाने की घोषणा की है. जिसमें लेट पेमेंट चार्ज भी मौजूद है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड(Credit Card) द्वारा एटीएम से पैसे निकलने पर लगने वाला चार्ज यानि कि एडवांस विड्रॉल चार्ज(Advanced Withdrawal Charge) भी बढ़ा दिया जाएगा. क्रेडिट कार्ड से जुड़े सभी बैंकों के चार्ज अलग-अलग होते हैं. आइए जानते हैं कुछ खास बैंकों के क्रेडिट कार्ड से जुड़े शुल्क के बारे में.

Ayushman Card Online: आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने के लिए अब आपको नहीं काटने होंगे चक्कर, घर बैठे करें आवेदन

SBI Bank :

SBI Bank Credit Card: 500 रुपए से कम पर कोई चार्ज नहीं लगता. 501-1000 रुपए तक के बिल के लिए 400 रुपए हैं. 1001-10,000 रुपए के लिए लेट पेमेंट चार्ज 750 रुपए है. 10001-25000 रुपए के बिल पर 950 रुपए. 25001-50,000 रुपए पर 1,100 रुपए और 50,000 रुपए के बिल के लिए पर लेट पेमेंट चार्ज(Credit Card bill due charge) 1300 रुपए हैं.

एसबीआई  क्रेडिट कार्ड(SBI Credit Card) पर कैश एडवांस चार्ज कैश निकासी के अमाउंट पर 2.5 परसेंट या 500 रुपए. ओवरलिमिट चार्ज 2.5 परसेंट या ज्यादा 600 रुपए है. ऑटो डेबिट(Auto Debit) या फिर चेक रिटर्न हो जाने पर फीस के रूप में 2 परसेंट मिनिमम या 500 रुपये लिए जाएंगे.

HDFC Credit Card Charge: 


HDFC Credit Card: 100 रुपए से कम के बिल पर कोई चार्ज नहीं है. 100 से 500 रुपए के बिल पर  लेट पेमेंट चार्ज 100 रुपए है. 501 से 5000 रुपए तक के बिल पर 500 रुपए है.  5001 -1000 रुपए के लिए पेमेंट चार्ज 600रुपए है. 10001-25,000 रुपए के बिल के लिए 800 रुपए. 25,001 से 50000 रुपए पर 1100 रुपए है.

50,000 रुपए तक के बिल पर लेट बिल पेमेंट चार्ज 1300 रुपए है. HDFC क्रेडिट कार्ड(HDFC Credit Card) से कैश निकालने पर कैश एडवांस चार्ज निकाले गए अमाउंट पर 2.5% या 500 रुपए, जो भी ज्यादा होगा वो लगेगा.

ओवरलिमिट चार्ज(Overlimit Charge) की बात करें तो ये 3% या अधिकतम 500 रुपए है. ऑटो डेबिट या चेक रिटर्न फीस के रूप में न्यूनतम 2% या 450 रुपए वसूले जाएंगे. ये चार्ज अधिकतम 1500 रुपए लिए जाएंगे.

Free LPG Offer: इस तरह करें रसोई गैस की बुकिंग, फ्री सिलेंडर तक का मिलता है फायदा

 

Axis Bank Credit Card


एक्सिस बैंक(Axis Bank) की वेबसाइट के अनुसार क्रेडिट कार्ड(Credit Card) के अलग-अलग प्रकारों पर 100 रुपए से लेकर 1,300 रुपए तक हैं. 300 रुपए तक की पेंडिंग बिल पर कोई चार्ज नहीं है. इसके अलावा 301-500 रुपए तक की ड्यू पेमेंट(Due Payment) पर 100 रुपए है.

501-1,000 रुपए तक की ड्यू पेमेंट पर 500 रुपए, 1,001 से 10,000 रुपए तक की ड्यू पेमेंट पर 500 रुपए, 10,001-25,000 पर 750 रुपए, 25,001 से 50,000 रुपए तक की लेट पेमेंट 1000 रुपए. और 50,000 रुपए से ज्यादा के ड्यू पेमेंट पर 1000 रुपए है.

Electric Vehicles: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे लोगों को राहत, 30 फीसदी दाम घटाने की तैयारी में सरकार

Citibank late payment charges


सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड(Citibank Credit Card) कस्टमर्स के लिए लेट पेमेंट फीस 100 रुपए से 1,300 रुपए तक है. 2,000 रुपए तक की लेट पेमेंट के लिए कोई चार्ज नहीं है. वहीं 2000 रुपए से ज्यादा के स्टेटमेंट बैलेंस पर 600 रुपए और 15,000 रुपए से ज्यादा के स्टेटमेंट बैलेंस के लिए 1300 रुपए है.