जॉब करने वालों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, श्रम मंत्रालय ने दी ये जरूरी जानकारी

HR BREAKING NEWS :नई दिल्लीः इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर कई तरह की पोस्ट वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक पोस्ट देखी जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि श्रम मंत्रालय (labor Ministry) नौकरी करने वालों को लाखों का फायदा दे रही है.
वायरल पोस्ट का हुआ फैक्ट चेक
इस वायरल पोस्ट को देखने के बाद में पीआईबी (PIB) ने इसका फैक्ट चेक किया है, जिसके जरिए इस वायरल पोस्ट की सच्चाई के बारे में पता चला है. पीआईबी (PIB) फैक्ट चेक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है.
Bank Loan : इन बैंकों से लोन लेना हुआ महंगा, कहीं आप तो विचार नहीं कर रहे थे
PIB ने किया ट्वीट
पीआईबी(PIB) ने ट्वीट में लिखा है कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि साल 1990-2021 के बीच काम करने वाले श्रमिकों को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से 1,55,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है.
- ️पीआईबी ने बताया कि यह मैसेज पूरी तरह से फेक है.
- लेवल मिनिस्ट्री की ओर से इस तरह का कोई भी मैसेज जारी नहीं किया है.
Bank Loan : इन बैंकों से लोन लेना हुआ महंगा, कहीं आप तो विचार नहीं कर रहे थे
फर्जी वीडियो किसी के साथ न करें शेयर
पीआईबी (PIB) ने फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. पीआईबी (PIB) ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें.
पीआईबी (PIB) ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा. ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं.
Bank Loan : इन बैंकों से लोन लेना हुआ महंगा, कहीं आप तो विचार नहीं कर रहे थे
कोई भी करा सकता है फैक्ट चेक
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं.
इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं.