home page

कार बाइक वालों के लिए जरूरी खबर, महंगा हो गया इंश्योरेंस, 1 जून से नए रेट लागू

Car bike insurance became expensive from June 1:  अब महंगाई की मार आम जनता पर और पड़ने वाली है। डीजल और पेट्रोल के रेट के बाद अब कार और बाइक का इंश्योरेंस (insurance) करना भी महंगा हो गया है। आने वाली एक जून से नए रेट लागू हो जाएंगे।

 | 
Car bike insurance became expensive from June 1: बाइक और कार के बीमा में तगड़ी बढौतरी, एक जून से नए रेट लागू

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। एक जून से बाइक-कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (third party insurance) करना महंगा होने जा रहा है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने JUNE से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम (premium) में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। 

ये भी पढ़ें LIC में 51 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 3 लाख 60 हजार

कोरोना के कारण कार (CAR) और बाइक (BIKES) के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में पिछले दो साल से कोई बदलाव (Change) नहीं किया था। इससे पहले 2019-20 में प्रीमियम को संशोधित (Revised) किया गया था। अब ये बढ़ोतरी (hike in insurance rates) की कई है। आसमान छूती महंगाई (Dearness) के बीच यह बढ़ोतरी आम आदमी पर और बोझ बढ़ाने का काम करेगी। 


पहले थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बारे में जानिये


वाहन बीमा (vehicle insurance) के अंतर्गत थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रावधान है। दुर्घटना (Accident) पर तीसरे पक्ष के आर्थिक नुकसान (economic loss) की स्थिति में थर्ड पार्टी से भरपाई की जाती है। दुर्घटना के दौरान तीसरे पक्ष की मौत हो जाती है तो बीमा कंपनी (Insurance company) इसका भुगतान करती है। 

यह भी जानिये : LIC का जबरदस्त प्लान, हर महीने मिलेगी 12000 पेंशन, करना होगा ये काम

नए इंश्योरेंस की रेट लिस्ट

150 से 350 CC तक के बाइक का प्रीमियम 1366 रुपये होगा।
350 से अधिक CC के BIKE के लिए यह दर 2804 होगी।
75 सीसी वाले दोपहिया वाहनों के लिए पांच साल का सिंगल प्रीमियम (single premium) 2901 रुपये होगा।
75 CC से 150 CC तक क्षमता वाले वाहनों के लिए 3,851 रुपये होगा। 


1000 CC से कम क्षमता वाली नई CAR के लिए 3 साल का सिंगल प्रीमियम 6,521 होगा।
1000 CC से 1500 CC इंजन वाली CARS के लिए यह 10,640 रुपये होगा।
1500 CC से अधिक इंजन क्षमता वाली NEW CARS के लिए तीन साल का प्रीमियम 24,596 रुपये होगा।
150 CC और 350 CC  तक के दोपहिया वाहनों के लिए 7,365 होगा।
350 CC  से अधिक क्षमता वाले दोपहिया वाहनों के लिए पांच साल का सिंगल प्रीमियम (single premium) 15,117 रुपये होगा।


 

इलेक्ट्रिक व्हीकल के रेट देखिये

30 KW तक के इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) के लिए 3 साल का सिंगल प्रीमियम 5,543 रुपये का होगा।
30 केडब्ल्यू (KW) से 65 केडब्ल्यू अधिक क्षमता वाले ईवी के लिए प्रीमियम (premium) 9,044 रुपये होगा।
बड़े EV के लिए तीन साल का प्रीमियम 20,907 रुपये होगा।


तीन KW तक के दोपहिया ईवी का पांच साल का सिंगल प्रीमियम 2,466 रुपये होगा।
7 केडब्ल्यू तक के दोपहिया EV वाहनों का तीन साल का सिंगल प्रीमियम 3,273 होगा। 
ज्यादा क्षमता वाले ईवी दोपहिया वाहनों का पांच साल का प्रीमियम 12,849 रुपये होगा।
7 से 16 KW  तक का प्रीमिय 6,260 होगा।