home page

Indian Railway : इस बार रेलवे की हो गई मौज, 198 प्रतिशत की मारी छलांग

IRCTC : आईआरसीटीसी रेल में सफर करने वालों अनेक सुविधाएं दे रहा है लेकिन सुविधाएं देने के साथ-साथ आईआरसीटीसी के रेवेन्यू में खासा बढ़ोतरी हो रही है हाल, ही में आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार (IRCTC) का रेवेन्यू ₹56.7 करोड़ से बढ़कर ₹352 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
 
 | 
Indian Railway : इस बार रेलवे की हो गई मौज, 198 प्रतिशत की मारी छलांग

HR Breaking News (नई दिल्ली) : IRCTC Q1 Result: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बुधवार को 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए अपने शानदार नतीजें जारी किए हैं। रेलवे की इस कंपनी का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 198% ज्यादा बढ़कर ₹245.52 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में आईआरसीटी का नेट प्रॉफिट ₹82.52 करोड़ था। 

 

 

ये भी जानिये :  ट्रेन के AC रहते हैं बंद, रेलवे क्यों लेता है चार्ज, जानिए इसका कारण

 

 


रेवेन्यू 250.34% बढ़ा


परिचालन से आईआरसीटीसी का रेवेन्यू समीक्षाधीन तिमाही में 250.34% बढ़कर 852.59 करोड़ हो गया, जबकि Q1FY22 में ₹ 243.36 करोड़ था। जून तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर ₹877 करोड़ हो गई, जबकि वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में यह ₹258 करोड़ थी। साल के लिए कुल खर्च सालाना आधार पर ₹147 करोड़ से बढ़कर ₹548 करोड़ हो गया। EBITDA या ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोरटाइजेशन से कमाई Q1FY23 में ₹ 320.9 करोड़ पर आ गई। पिछले साल इस तिमाही में यह ₹ 111.5 करोड़ पर थी।

सेगमेंट वाइज देखें..IRCTC को कितना फायदा हुआ


अगर हम सेगमेंट वाइज देखते हैं तो आईआरसीटीसी के सभी पांच कारोबारों में तेजी आई है। खानपान सेवाओं से कारोबार आईआरसीटी का रेवेन्यू ₹56.7 करोड़ सालाना से बढ़कर ₹352 करोड़ हो गया। वहीं, इंटरनेट टिकटिंग कारोबार से आईआरसीटीसी को ₹301.6 करोड़, रेल नीर कारोबार से ₹83.6 करोड़, टूरिज्म सेगमेंट से ₹81.9 करोड़ और स्टेट तीर्थ कारोबार से ₹33.2 करोड़ का रेवेन्यू हुआ है। 


कंपनी ने क्या कहा?


कंपनी ने कहा, “27.11.2021 से कुक्ड  फूड के साथ खानपान सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया गया है और इससे फायदा पहुंचा है।'' बता दें कि आईआरसीटी का शेयर 2.13% चढ़कर 672.50 रुपये पर बंद हुआ है।

अब खरीदें, बेचें या होल्ड करें

ये भी जानिये : ट्रेन की टिकट को लेकर बड़ा अपडेट, रेलवे की इस पॉलिसी को वापस लेने की तैयारी


शानदार तिमाही नतीजों के बाद प्रभुदास लीलाधर प्राइवेट लिमिटेड के रिसर्च एनालिस्ट जिनेश जोशी ने इस स्टॉक के लिए होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने कहा, "स्टॉक वर्तमान में हमारे FY24E EPS अनुमान 12.5 रुपये के 54x पर कारोबार कर रहा है। वर्तमान में हमारे पास 649 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर एक होल्ड रेटिंग है।" उन्होंने आगे कहा कि "सभी सेगमेंट ईबीआईटी पाॅजिटिव रहे। टूरिज्म ने महामारी के बाद पहली बार 1.1% मार्जिन पर ईबीआईटी ब्रेकईवन हासिल किया।"