home page

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने नवरात्रि में शुरू की ये खास सुविधा

IRCTC Navratri Thali: इस नवरात्रि (navratri 2022) अगर आप भी ट्रेन में सफर करने जा रहे है या फिर आपने पहले से अपना टिकट करा रखा है तो आपके लिए काफी राहत की खबर है. रेलवे ने नवरात्रि में यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू की है. आइये जानते है इसके बारे में.
 
 | 
Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने नवरात्रि में शुरू की ये खास सुविधा

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।   रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए स्पेशल व्रत की थाली की सुविधा दी जा रही है यानी इस बार ट्रेन में सफर करने पर आपको आसानी से व्रत का खाना मिल जाएगा. रेलवे विभाग ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. 


रेलवे विभाग ने किया ट्वीट


इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने ट्वीट में लिखा है कि नवरात्रि के शुभ त्योहार पर भारतीय रेल आपके लिए व्रत की थाली की सुविधा लेकर आया है. 26.09.22 से 05.10.22 तक आपको ट्रेन में व्रत का एक विशेष मेनू मिलेगा. 

IRCTC: त्योहार पर करनी है ट्रेन यात्रा तो चुटकियों में ऐसे बनवाएं Confirm Tatkal Ticket


कॉल करके भी कर सकते हैं ऑर्डर


IRCTC की ओर से यह सुविधा करीब 400 स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएगी. इस थाली की सुविधा के लिए यात्री 1323 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करके आप अपने खाने की थाली बुक कर सकते हैं. बुकिंग के बाद में आपको व्रत की साफ-सुथरी थाली मिलेगी. 


कैसे कर सकते हैं ऑर्डर?


आप नवरात्रि स्पेशल थाली को ट्रेन में यात्रा करते हुए 'Food on Track' ऐप से ऑर्डर कर सकते हैं या फिर आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट http://ecatering.irctc.co.in से भी ऑर्डर कर सकते हैं. 

IRCTC: त्योहार पर करनी है ट्रेन यात्रा तो चुटकियों में ऐसे बनवाएं Confirm Tatkal Ticket


IRCTC व्रत की थाली की क्या होगी कीमत
इसमें आपको 4 वेरिएंट मिलेंगे. आइए चेक करें थाली की क्या कीमत होगी-

  • 99 रुपये - फल, कुट्टू की पकोड़ी, दही 
  • 99 रुपये- 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर 
  • 199 रुपये- 4 पराठे, 3 सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी 
  • 250- पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा उपलब्ध कराया जाएगा.