Investment Tips : सिर्फ 17 रूपए का इन्वेस्टमेंट, आपको बना देगा करोड़पति, आज ही करें शुरू
HR Breaking News, New Delhi : आपने फैमिली के फ्यूचर के लिए क्या प्लान किया है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने कुछ भी प्लान नहीं किया तो जल्द प्लानिंग पर जोर दीजिए। निवेश के लिए आप किसी जानकार की भी सलाह ले सकते हैं. इस मामले में हम आपको कुछ चीजें सजेस्ट कर रहे हैं, आप चाहें तो इससे कुछ आइडिया ले सकते हैं. कहते हैं निवेश जब शुरू कर दिया जाए तब ही अच्छा है.
छोटे निवेश से बनेगा बड़ा फंड
आपके रोजाना छोटे निवेश से बड़ा फंड तैयार हो सकता है. यहां हम आपको बताएंगे किस तरह आप कम निवेश से बड़ा फंड (Large Fund With Small Investment) तैयार कर सकते हैं. हम आपको 500 रुपये महीने के प्लान के बारे बता रहे हैं. अगर आप इसे रोजाना के हिसाब से देखें तो यह 16.66 रुपये करीब (17 रुपये) होता है. हर दिन 17 रुपये बचाना बड़ी बात नहीं है.
हर महीने करें 500 रुपये की एSIP
शुरुआत में आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. 500 रुपये महीने की SIPसे आपके करोड़पति बनने की ख्वाहिश पूरी हो सकती है. आइए जानते 500 रुपये से कैसे 1 करोड़ का फंड तैयार हो सकता है? आपको रोजाना 17 रुपये का निवेश म्यूचुअल फंड में करना होगा. पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड ने 20 प्रतिशत या इससे भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.
मिलेगा 15 से 20 प्रतिशत का रिटर्न!
हमने आपसे बताया कि आपको हर दिन 17 रुपये यानी महीने में 500 रुपये का निवेश करना होगा. इस राशि को 20 साल तक जमा करने पर आप 1.2 लाख रुपये जमा करते हैं. 20 साल में सालाना 15 प्रतिशत के रिटर्न पर आपका फंड बढ़कर 7 लाख 8 हजार रुपये हो जाएगा. 20 प्रतिशत सालाना रिटर्न की बात करें तो यह फंड बढ़कर 15.80 लाख रुपये हो जाएगा.
30 साल का निवेश बनाएगा करोड़पति
आप हर महीने 500 रुपये का निवेश 30 साल तक के लिए करते हैं तो इस दौरान आप कुल 1.8 लाख रुपये जमा करते हैं. अब यदि 30 साल तक इस पर आपको 20 प्रतिशत सालाना का रिटर्न मिले तो आपका फंड बढ़कर 1.16 करोड़ हो जाएगा. म्यूचुअल फंड पर निवेशक को कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है. इसमें हर महीने निवेश करने की सुविधा होती है. यही कारण है छोटी रकम के निवेश पर आपको बड़ा फंड मिलने की उम्मीद रहती है.