home page

Karmachari Salary: कर्मचारियों के हो गए वारे-न्यारे, दो दिन बाद मिलेंगे इतने रुपये

Dearness Allowance : केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स का डीए में बढ़ोतरी का जल्द इंतजार खत्म होने वाला है। सरकार एक जुलाई से महंगाई सहित अन्य भत्तों में बढ़ोतरी कर सकती है। इससे करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। पढ़ें पूरी जानकारी..
 | 

HR Breaking News, New DelhI: केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स का डीए में बढ़ोतरी का जल्द इंतजार खत्म होने वाला है। सरकार एक जुलाई से महंगाई सहित अन्य भत्तों में बढ़ोतरी कर सकती है। इससे करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा।

इसे भी देखें : कर्मचारियों पर सरकार का बड़ा एक्शन, अब टैक्स नहीं बचा पाएंगे कर्मचारी


जानकारी के अनुसार एक जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर डीए में 6 फीसदी का इजाफा होता है तो उनकी सैलरी में करीब 41,000 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी।


40 फीसदी हो सकता है DA

बता दें कि इस मौके केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए (Dearness Allowance) मिल रहा है अगर जुलाई में सरकार 6 डीए बढ़ाती है तो यह बढ़कर 40 फीसदी हो सकता है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 12,960 रुपये से लेकर 40,968 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि सरकार की तरफ से कोई पुष्टि नही की गई है यह अनुमान AICPI Index 2022 से लगाया गया है।

सूत्रों के अनुसार सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आधार पर जुलाई में डीए(Dearness Allowance) में 6 फीसदी का इजाफा कर सकती है। AICP Index के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में यह आंकड़ा 125.1 पर था वहीं, फरवरी में यह 125 पर था। जबकि मार्च में यह बढ़कर 126 पर पहुंच गया। वहीं अप्रैल में AICPI इंडेक्स 127.7 अंक पर आ गया है। इसमें 1.35 फीसदी की बढ़त हुई है, अब मई का आंकड़ा आने वाला है। अगर मई में भी इस आंकड़े में इजाफा होता है तो डीए में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी

यदि किसी कर्मचारी की  न्यूनतम बेसिक सैलरी (basic salary) 18,000 रुपए है तो 40 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 12960 रुपए में होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते(Dearness Allowance) के मुकाबले 1080 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 18000 रुपए बेसिक सैलरी(basic salary) वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 86400 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा। वहीं, अगर अधिकतम बेसिक सैलरी(basic salary) 56900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते(Dearness Allowance) में कुल इजाफा 40968 रुपए में होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 3414 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 56900 रुपए बेसिक सैलरी(basic salary) वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 273120 रुपए महंगाई भत्ता(Dearness Allowance) का भुगतान होगा।


न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन(Calculation on minimum basic salary)

कर्मचारी की बेसिक सैलरी-                    18,000 रुपये

नया महंगाई भत्ता (40%)-                      7,200 रुपये/माह

अब तक महंगाई भत्ता (34%)-                 6120 रुपये/माह

कितना महंगाई भत्ता बढ़ा-                       7200-6120 = 1080 रुपये/माह

सालाना सैलरी में इजाफा-                       1080  X12= 12,960 रुपये


अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन(Calculation on maximum basic salary)

कर्मचारी की बेसिक सैलरी-                    56,900 रुपये

नया महंगाई भत्ता (40%)-                      22,760 रुपये/माह

अब तक महंगाई भत्ता (34%)-                19,346 रुपये/माह

कितना महंगाई भत्ता बढ़ा-                       22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह

सालाना सैलरी में इजाफा-                       3,414 X12= 40,968 रुपये


साल में दो बार डीए में होता है रिविजन

दरअसल सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में दो बार रिविजन होता है। पहला जनवरी और दूसरा जुलाई के महीने में दिया जाता है। सरकार ने 30 मार्च को डीए और डीआर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद यह बढ़कर 31 से 34 फीसदी हो गया था।

और देखिए : कर्मचारी हो जाएं सावधान, एक जुलाई से आपकी जिंदगी में होगा ये बड़ा बदलाव


बेहतर रहन-सहन के लिए दिया जाता है डीए

महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों के रहन-सहन को बेहतर करने के लिए दिया जाता है। यह सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाता है। इसे देने की वजह यह है कि बढ़ती महंगाई में भी कर्मचारियों का रहन-सहन का स्तर बेहतर बना रहे।