LIC का ट्रिपल धमाका, जानिए क्या है खास बात, और क्या मिलेगा फायदा
HR Breaking News (नई दिल्ली) जब कभी भी हम बीमा पॉलिसी के बारे में सोचते हैं, तो हम हमेशा यह ख्याल जरूर आता हैं कि मुझे कुछ हो जाने के बाद मेरे परिवार को को क्या सहायता मिलेगी। बीमा होती ही है भविष्य के अनिश्तिताओं से मुकाबला करने के लिए, लेकिन अगर कोई बीमा स्कीम ऐसी हो जो आपके जिंदगी के साथ भी काम आती रहे और जिंदगी के बाद भी आपके परिवार के काम आए तो यह एक सुखद अनुभव होगा। चलिए हम आज आपको भारत की सबसे ट्रस्टेड बीमा(Trusted Insurance) कंपनी एलआईसी के एक खास पॉलिसी के बारे में बताते हैं जो व्यक्ति के जिंदगी के साथ भी काम आती है और जिंदगी के बाद भी। एलआईसी ने इसी साल मई में एक नई बीमा पॉलिसी(insurance policy) लांच की है, जिसका नाम है बीमा रत्न पॉलिसी है, हम आज इस पॉलिसी की डिटेल्स आपको बताएंगे।
ये भी जानिए :महज 2 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, लाखों की होगी कमाई
डेथ के बाद फैमिली को मिलने वाला बेनेफिट्स देश की सबसे बड़ी और सरकारी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम वैसे तो लोगों को ढेर सारी इंश्योरेंस प्लान ऑफर करती ही रहती है। इन्हीं जीवन बीमा पॉलिसियों में से एक पॉलिसी है जीवन अक्षय, इस योजना में एकमुश्त पैसा जमा करने पर एक उम्र के बाद आजीवन पेंशन मिलती है। इस पॉलिसी में पेंशन की राशि निवेश पर निर्भर करती है, निवेश करने वाले व्यक्ति को पैसे जमा करते समय ही मिलने वाली पेंशन की जानकारी हो जाती है।
सर्वाइवल बेनिफिट भी है खास एलआईसी की इस योजना में सर्वाइवल बेनिफिट भी खास है। यानी अगर व्यक्ति पॉलिसी की अवधि खत्म होने तक जीवित रहता है तो उसको इसका फायदा मिलेगा। मान लीजिए किसी ने 15 साल के लिए यह बीमा योजना ली है तो उसको एलआईसी 13वें और 14वें साल के अंत में बेसिक सम इंश्योर्ड का 25-25 प्रतिशत भुगतान करेगी। अगर किसी ने 20 साल के लिए प्रीमियम भरा है तो 18वें और 19वें साल के अंत में होगा एलआईसी सम एसोर्ड का 25-25 प्रतिशत का भुगतान करेगी। 25 साल की योजना में भुगतान 23वें और 24वें साल के अंत में होगा।
मैच्योरिटी पर लाभ अगर बीमित आदमी मैच्योरिटी होने के दिन तक जीवित रहता है तो उसे एलआईसी बेसिक सम इंश्योर्ड का 50 फीसदी भुगतान करेगी। बीमाधारक को बस इतना ही फायदा नहीं मिलेगा, मैच्योरिटी के बाद कुछ गारंटीड बोनस भी दिया जाएगा। बीमित व्यक्ति को पहले साल से लेकर 5 साल तक प्रति 1000 रुपये के निवेश पर 50 रुपये का गारंटीड बोनस मिलेगा। 6वे से 11वे साल के अंत तक यह राशि 55 रुपए प्रति 1000 रुपए हो जाती है।
ये भी जानिए : सिर्फ जेब खर्च जितने पैसों से शुरू करें ये बिजनेस, लाखों में होगी कमाई
इन बातों का रखें ध्यान एलआईसी के जीवन रत्न योजना के लिए आपको कम से कम 5 लाख रुपए का सम ऐसोर्ड लेना जरूरी होगा। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। यह पॉलिसी कम से कम 15 और अधिकतम 25 साल की हो सकती है। 15 साल के योजना के लिए 11 साल, 20 साल के योजना के लिए 16 साल और 25 साल के योजना के लिए 21 साल तक प्रीमियम भरना होगा। जीवन बीमा के साथ-साथ बचत के लिए यह स्कीम सही है।