home page

MG Motors लॉन्च कर रहा है EV कार, किफायती रेंज में आ सकती है MG4

New EV Car of MG Motors. एमजी मोटर्स (MG Motors) एक किफायती सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार लाने जा रहा है. इस कार का नाम एमजी 4  (MG 4 EV) हो सकता है. एमजी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को लेकर एक टीजर जारी किया है. एमजी मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार (Electric car) इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है.

 | 

हालांकि अभी इसके टीजर से बहुत अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि वीडियो से यह जानकारी जरूर मिलती है कि एमजी की अपकमिंग ईवी का नाम एमजी 4 होगा. इस अपकमिंग कार में ओएरवीएम, ब्लैक प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, 17 इंच के एलॉय व्हील्स, बोल्ड शोल्डर लाइन्स, एमजी 4 एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी. इस कार की लेंथ 4300 एमएम की होगी.

एमजी मोटर्स ने अपनी इस वीडियो को एक नोट के साथ शेयर किया है, जो ‘एक ब्रांड न्यू 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल है और इसे एमजी चौथी तिमाही में ब्रिटेन में इसका प्रीमियर करेगी’. इस कार को ब्रिटेन राइडर्स की जरूरत के मद्देनजर तैयार किया जा सकता है.


 

एमजी के टीजर वीडियो की मदद से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को स्पॉट किया गया है. सोशल मीडिया हैंडल ने इसे हैशटैग एमजी इलेक्ट्रिक फॉर ऑल के साथ पेश करेगी. बताते चलें कि भारत में एमजी जेडएस ईवी पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस कार को भारतीयों की तरफ से अच्छा रिस्पोंस भी भी हासिल हुआ है.

Electric Vehicles: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे लोगों को राहत, 30 फीसदी दाम घटाने की तैयारी में सरकार

इन कारों से होगा एमजी 4 ईवी का मुकाबला

एमजी मोटर्स इससे पहले जानकारी दे चुकी कि वह भारत के लिए एक इलेक्ट्रिक सेगमेंट की किफायती एसयूवी लाएगा. इस कार का मुकाबला टाटा टिगोर से होगा, जो एक किफायती इलेक्ट्रिक कार है. इस कार से मुकाबला करने के लिए किआ ईवी 6 को भी पेश किया जाएगा.

20 हजार रुपये तक सस्ता Electric Scooter खरीदने का मौका

एमजी 4 ईवी के संभावित फीचर्स

MG 4 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में संभवतः 61.1kWh की बैटरी यूनिट्स मिलेगी. इसमें इलेक्ट्रिक मोटर्स अधिकतम 154 एचपी की पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है. यह सिर्फ 7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकता है.