home page

Multibagger Share: इस शेयर ने एक-दो हजार नहीं पूरे 18000 फीसदी का दिया रिटर्न, एक लाख के बन गए 1.80 करोड़

Multibagger Share: शेयर बाजार के अनिश्चितता के बीच कई ऐसे शेयर भी हैं, जिसने शेयर धारकों को मालामाल कर दिया।  आज हम आपको ऐसी कंपनी के शेयर ने बताना चाहते हैं, जिसने निवेशकों को 18000 फीसदी रिटर्न दिया है। जानें इस शेयर के बारे में...
 | 

HR Breaking News, New Delhi: पिछले काफी समय से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। परंतु इसी बीच कई ऐसे ही शेयर हैं, जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आज हम आपको ऐसे ही शेयर के बारे में बताना चाहते हैं, जिसने निवेशकों को 100 नहीं 200 पूरे 18000 फीसदी का रिटर्न दिया। हम बात कर रहे हैं पेज इंडस्ट्रीज(Page Industries) के शेयर की। 

इसे भी देखें : LIC को तिमाही में हुआ 682.9 करोड़ रुपये का मुनाफा, जानें शेयर पर क्या पड़ा प्रभाव


पेज इंडस्ट्रीज इनरवियर, लाउंजवियर और मोजों की भारतीय निर्माता और रिटेलर है। यह भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और कतर में जॉकी इंटरनेशनल(Jockey International) की लाइसेंस होल्डर है। 2011 में, इसने भारत और श्रीलंका के लिए पेंटलैंड ग्रुप(Pentland Group) को स्पीडो स्विमवीयर(speedo swimwear) के लिए लाइसेंस दिया। कंपनी की स्थापना 1994 में सुंदर जीनोमल और उनके भाइयों नारी और रमेश ने की थी। साथ में वे इसमें 54 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं। इस कंपनी का शेयर 2007 में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। तब से ये निवेशकों को करीब 18000 फीसदी रिटर्न दे चुकी है। इससे कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये  का निवेश करने वाले निवेशक करोड़पति बन गए हैं।


140 से अधिक देशों में फैला है ब्रांड


आज इसका प्रमुख ब्रांड जॉकी इंटरनेशनल(Jockey International)  140 से अधिक देशों में एक्टिव है, जिसके तहत कंपनी अंडरवियर, मोजे, थर्मल, स्लीपवियर, एक्टिववियर, स्पोर्ट्सवियर, लाउंज वियर, पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की रेंज की मार्केटिंग करती है। इसका दूसरा ब्रांड स्पीडो भी दुनिया के प्रमुख स्विमवियर ब्रांड है। किसी भी अन्य ब्रांड की तुलना में इसके स्पीडो में अधिक ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते गए हैं।

 15 साल का रिटर्न

 पेज इंडस्ट्रीज(Page Industries)  का शेयर करीब 15 सालों में काफी तगड़ा रिटर्न देने वाला शेयर रहा है। ये स्टॉक एनएसई पर 16 मार्च 2007 को 271.80 रुपये पर था, जबकि बीते शुक्रवार को यह 49,162.35 रुपये  पर बंद हुआ। इस शेयर ने इस दौरान लगभग 17,987.69 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। इससे निवेशकों के 1 लाख रुपये  करीब 1.80 करोड़ रुपये से अधिक बन गए हैं और वे मालामाल हो गए। 


5 साल का रिटर्न 


18 अगस्त 2017 को पेज इंडस्ट्रीज(Page Industries)  का शेयर 17,110.20 रुपये पर था। जबकि अब यह 49,162.35 रुपये पर है। यानी ये 5 साल में निवेशकों का पैसा 2 गुना से अधिक कर चुका है। इन 5 सालों में इस शेयर ने 187.33 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी जिसने भी 1 लाख रुपये  5 साल पहले लगाए होंगे उनकी वैल्यू आज 2.87 लाख रुपये  के करीब होगी। 


6 महीनों का रिटर्न


 पेज इंडस्ट्रीज(Page Industries)  का शेयर 2022 में अब तक 20.12 फीसदी रिटर्न दे चुका है। वहीं इसके बीते 6 महीनों का रिटर्न 25.64 फीसदी रहा है। एक महीने में यह 12.54 फीसदी रिटर्न दे चुका है। पेज इंडस्ट्रीज का शेयर 1 साल में 57.66 फीसदी रिटर्न देने में कामयाब रहा है। 

और देखें : बाप रे! 270 रुपए का शेयर पहुंचा 50 हजार रुपए पर, चेक करें कंपनी

कितनी है मार्केट कैपिटल


 पेज इंडस्ट्रीज(Page Industries)  की मार्केट कैपिटल इस समय 54,868.81 करोड़ रुपये है। इसके शेयर का बीते 52 हफ्तों का शिखर 50,338.05 रुपये  और निचला स्तर 29,965.50 रुपये रहा है। पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुपये वार को जून 2022 को समाप्त तिमाही के लिए अपने शुद्ध लाभ में कई गुना वृद्धि का ऐलान किया। कंपनी ने तिमाही के दौरान 207.03 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 10.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान इसकी इनकम 1,341.26 करोड़ रुपये रही, जो कि महामारी से प्रभावित पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले दो गुना अधिक रही। तब कंपनी की इनकम 501.53 करोड़ रुपये  थी। इसके कुल खर्च भी दोगुना होकर 1,070 करोड़ रुपये हो गये, जो पहले 490.57 करोड़ रुपये थे।