Multibagger Stock: इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, सिर्फ साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 2 करोड़
HR Breaking News, New Delhi: शेयर बाजार में पिछले काफी समय से अनिश्चितता का दौर है. ऐसे में निवेशकों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है. परंतु इसी बीच कई ऐसे भी शेयर हैं जिसने शेयरधारकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. आज हम आपको ऐसे ही शेयर के बारे में बताना चाहते हैं. जिसने निवेशकों को महज एक साल में ही 20,541 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
इसे भी देखें : इस शेयर ने एक-दो हजार नहीं पूरे 18000 फीसदी का दिया रिटर्न, एक लाख के बन गए 1.80 करोड़
इस शेयर का नाम है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation). यह इस साल के संभावित मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger stocks) में से एक हैं. कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर (Kaiser Corporation share price) पिछले एक साल में 20,541 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न (Stock Return) दे चुका है.
सालभर पहले 39 पैसे का था शेयर
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 22 सितंबर 2021 को बीएसई (BSE) पर 39 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब सालभर में बढ़कर 80.50 रुपये (19 August 2022 बीएसई का बंद भाव) पर पहुंच गए. इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 20,541.03% का तगड़ा रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले छह महीने में यह शेयर 15.65 रुपये (22 फरवरी 2022 पर बंद भाव) से बढ़कर 80.35 रुपये पर पहुंच गया. इस अवधि में इस शेयर अपने निवेशकों को 414.38% का रिटर्न दिया. इसी तरह इस साल यह 2,656.85 पर्सेंट का रिटर्न दिया है. 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 2.92 रुपये पर थे. हालांकि, पिछले एक महीने में यह शेयर 3.71% नुकसान में है. वहीं, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में इस शेयर में 19.52% की तेजी आई है.
सालभर में निवेशक बन गए करोड़पति
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस (Kaiser Corporation share price) पैटर्न के मुताबिक, अगर किसी निवेशक के इस शेयर में सालभर पहले 39 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपए का निवेश किया होता और अब तक अपने निवेश को बनाए रखता तो आज यह रकम 2 करोड़ रुपये होती. इसी तरह, इस साल अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 2.92 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाते तो यह रकम आज 27.56 लाख रुपए होती.
और देखें : बुलेट' बनाने वाली कंपनी का बुलेट की रफ्तार से चढ़ा शेयर, 1 लाख रुपये के बन गए 16 करोड़
जानें कंपनी के बारे में
कंपनी की स्थापना सितंबर, 1993 में मुंबई में हुई थी. 15 मार्च, 1995 को, कंपनी को कैसर प्रेस लिमिटेड नाम से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया था. 5 नवंबर 2013 को कंपनी का नाम बदलकर "कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड" कर दिया गया. कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड (केसीएल) लेबल, स्टेशनरी आर्टिकल्स, पत्रिकाओं और कार्टन का व्यवसाय करती है. केसीएल ने अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल हीट ट्रेसिंग और टर्नकी परियोजनाओं में भी काम करती है.