home page

Multibagger Stock : इस स्टॉक ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, 17 रुपये का शेयर बन गया 2,017 का

Multibagger Stock :  आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताना चाहते हैं, जिसने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। जानें इस शेयर के बारे में.. 
 | 
इस स्टॉक ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, 17 रुपये का शेयर बन गया 2,017 का

HR Breaking News, New Delhi: पिछले काफी समय से शेयर में अनिश्चितता का दौर जारी है। इस दौरान काफी निवेशकों को तगड़ा घाटा भी उठाना पड़ा। हालांकि अब कुछ स्थिति संभल गई है। इस दौरान कई ऐसे भी शेयर हैं, जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया। ऐसा ही एक स्टॉक है दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite Ltd.). दीपक नाइट्राइट के शेयरों ने लंबी अवधि में 11,225.66 फीसदी का रिटर्न दिया है। करीब 22 सालों में यह शेयर 17.81 रुपये से बढ़कर 2,017.10 रुपये पर पहुंच गया। मार्केट जानकार  अब भी इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस एडलवाइस के मुताबिक, यह 3,127 रुपये तक जा सकते हैं। यानी की वर्तमान लेवल से इस शेयर में करीब 50% की तेजी आ सकती है।

इसे भी देखें : 10,000 रुपये के पार पहुंचा टाटा का ये शेयर, एक साल रिटर्न देखकर हो जाएंगे हैरान


जानें ब्रोकरेज की राय 


बता दें कि हाल ही में कंपनी के एक प्लांट  गुजरात के नंदेसरी में आग लग गई थी। इससे काफी नुकसान हुआ लेकिन अब कंपनी रिकवर की ओर है। प्लांट को एक बार फिर से शुरू किया गया है। कंपनी ने हाल ही में जून तिमाही के नतीजें भी जारी किए हैं। कंपनी को जून तिमाही में सालाना आधार पर इनकम 36% बढ़ा है। जबकि 22% मुनाफा गिरा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए अपने विस्तार योजना पर करीबन 15 अरब रुपये खर्च करने का प्लान बनाया है। इससे आने वाले दिनों में शेयरों में तेजी आ सकती है। 

और देखें : 'बुलेट' बनाने वाली कंपनी का बुलेट की रफ्तार से चढ़ा शेयर, 1 लाख रुपये के बन गए 16 करोड़

3,127 रुपये प्रति शेयर का है टारगेट


एडलवाइस ने 3,127 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ इस केमिकल स्टॉक पर अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। 2022 (YTD) में अब तक दीपक नाइट्राइट के शेयर लगभग 20% नीचे हैं। पिछले एक महीने में यह शेयर 11.38% उछल चुका है। 

Disclaimer: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने सलाहाकार से परामर्श कर लें।