Tata Elxsi Share : 10,000 रुपये के पार पहुंचा टाटा का ये शेयर, एक साल रिटर्न देखकर हो जाएंगे हैरान
शेयर मार्केट में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है लेकिन इतना तो आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। टाटा ग्रुप का एक Share 10000 रुपए के पार पहुंच चुका है। आने वाले समय भी इसके बढ़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है। जानिए इस Share ने Investors को कितना धन Return किया।
HR Breaking News : नई दिल्ली : Tata Elxsi Share Price: शुक्रवार के trading session में निवेशकों को multibagger रिटर्न देने वाले टाटा समूह की कंपनी Tata Elxsi के शेयर ने इतिहास रच दिया।
शेयर में जबरदस्त खऱीदारी के चलते Tata Elxsi का शेयर 10,000 रुपये के पार चला गया. ये पहला मौका है जब Tata Elxsi का शेयर 10,000 रुपये के लेवल को पार करने में सफल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : IPO ने किया बड़ा धमाका, इनवेस्टर्स को मिला 110% रिटर्न, ₹186 से ₹393 पर पहुंचा शेयर
एक साल में 140 फीसदी का रिटर्न
Tata Elxsi का शेयर सुबह 9500 रुपये के लेवल पर खुला और देखते ही देखते 10,000 रुपये के लेवल को पार करते हुए 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 10,100 रुपये पर जा पहुंचा।
आपको बता दें एक साल पहले Tata Elxsi का शेयर 4,110 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यानि उस लेवल से Share 145 फीसदी का रिटर्न दे रहा है। वहीं बीते एक महीने में Tata Elxsi के शेयर में 26 फीसदी का उछाल आया है। 10 रुपये शेयर के फेस वैल्यू वाले Tata Elxsi का market capitalization 62,921 करोड़ रुपये है।
ये खबर भी पढ़ें : Jio के साथ डील होते ही आसमान छू रहा ये शेयर, 5 दिन में दे रहा है करोड़ों का मुनाफा
जानें, Tata Elxsi का क्या है काम
Tata Elxsi ट्रांस्पोर्टेशन, media broadcasting, हेल्थकेयर वर्टिकल्स के लिए इंजीनियरिंग, रिसर्च डेवलपमेंट सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी का 75 फीसदी विदेशों में दिए जाने वाले सर्विसेज से आता है।
2022-23 की पहली तिमाही में Tata Elxsi का रेवेन्यू 726 करोड़ रुपये रहा है जो बीते तिमाही से 6.5 फीसदी ज्यादा और एक वर्ष पहले की तिमाही के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा रहा है. Company का मुनाफा 185 करोड़ रुपये इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रहा है।