home page

Multibagger Stocks: इस स्टाॅक ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, एक लाख के बन गए 1.59 करोड़ रुपये

Multibagger Stocks: दुनिया भर की स्टॉक मार्केट में अस्थिरता का माहौल है। बावजूद इसके लोग पैसा लगाने से गुरेज नहीं करते। क्योंकि मार्केट की अस्थिरता के बीच कई स्टॉक ऐसे हैं, जिन्हें निवेशकों ने बंपर ऑफर दिया है। जानें पूरी जानकारी..
 | 
Multibagger Stocks: इस स्टाॅक ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, एक लाख के बन गए 1.59 करोड़ रुपये 

HR Breaking News, New Delhi: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उथल-पुथल के बीच दुनिया भर की स्टॉक मार्केट में अस्थिरता का माहौल है। बावजूद इसके लोग पैसा लगाने से गुरेज नहीं करते। क्योंकि मार्केट की अस्थिरता के बीच कई स्टॉक ऐसे हैं, जिन्हें निवेशकों ने बंपर ऑफर दिया है। ऐसा ही एक स्टॉक हैं Cressanda Solutions Ltd. इस स्टॉक की ग्रोथ का अंदाजा आप इस बात से ला सकते हो, पिछले तीन साल 3 महीने में इसकी कीमत 19 पैसे बढ़कर 30.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। 

इसे भी देखें : इन पेनी स्टॉक ने दिया 2800% का रिटर्न, निवेशक हो गए मालामाल


स्टॉक में 1,012.55% की उछाल देखने को मिली 

 Cressanda Solutions लिमिटेड के शेयर की विगत 5 वर्ष की बात करें,  तो इसकी कीमत 2.71 रुपये से बढ़कर 30.15 रुपये पर पहुंच गई है। यानी इस समयाकाल में इस स्टॉक की कीमत में 1,012.55% की उछाल देखने को मिली है। वहीं, इस साल BSE में इस स्टॉक ने 344.04% का रिटर्न दिया है। शेयर की कीमतों में 23.36 रुपये या फिर 344.04% की उछाल देखने को मिली है। हालांकि, बीते एक महीना Cressanda Solutions के निवेशकों के लिए निराशाजनक रहा है। 3 जून 2022 से 1 जुलाई 2022 तक शेयरों की कीमतों में 18.84% की गिरावट आई है। बता दें, 26 अप्रैल 2019 को कंपनी के शेयर का भाव 19 पैसे था, जोकि अब बढ़कर 30.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। यानी इस तीन साल और तीन महीने के दौरान स्टॉक ने 15,768.42 फीसदी का रिटर्न दिया है। 

और देखिए : मुश्किल दौर में भी इस स्टॉक ने दिया छप्परफाड़ मुनाफा, 200 फीसदी ऊंची लगाई छलांग


एक लाख के हो गए 1.59 करोड़ रुपये 

यदि इस साल के पहले कारोबारी सत्र में जिस निवेशक ने इस स्टॉक पर दांव लगाया होगा आज उसके एक लाख रुपये बढ़कर 4.44 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं, 26 अप्रैल 2019 को जिस किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का निवेश किया होगा उसका रिटर्न आज बढ़कर 1.59 करोड़ रुपये हो गया होगा। लेकिन एक महीने पहले जिसने एक लाख रुपये का दांव खेला होगा उसको नुकसान उठाना पड़ा होगा। शेयरों में गिरावट की वजह से निवेशक का एक लाख रुपये घटकर 81 हजार रुपये हो गया है।