मुश्किल दौर में भी इस स्टॉक ने दिया छप्परफाड़ मुनाफा, 200 फीसदी ऊंची लगाई छलांग
HR Breaking News, New Delhi: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उथल-पुथल और रुपये की गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजार चपेट मे आया है। यूक्रेन-रूस की जंग का भी मार्केट पर गहरा असर पड़ा है। इस दौरान पेनी स्टॉक (Penny Stock) में निवेश खतरे से भरा रहता है। ऐसे में पेनी स्टॉक(Penny Stock) से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद करना खतरे से भरा है। लेकिन इस एक स्टॉक(stock) ने निवेशकों की चांदी बना दी है। इस दौरान कंपनी ने छप्पड़फाड़ मुनाफा दिया है।
इसे भी देखें : इस शेयर ने निवेशकों की कर दी चांदी, 1481 फीसदी दिया रिटर्न
ये स्टॉक(stock) है मिष्ठान फूड (Mishtann Foods)। इसने मुश्किल दौर में भी अपने निवेशकों को निराश नहीं किया। इस स्टॉक(stock) ने वित्त वर्ष 2022 में दो बार डिविडेंड दिया था। साथ ही कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 200 फीसदी की उछाल देखने को मिली है। वहीं, लगातार पांच सत्र में इस स्टॉक(stock) में अपर सर्किट लगा है।
मिष्ठान फूड शेयर प्राइस
इस स्टॉक की जनवरी 2022 में अपने 52 सप्ताह के आलटाइम हाई 19.55 रुपये का लेवल पर पहुंचने के बाद इस स्टॉक की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक महीने के दौरान भी इस स्टॉक(stock) ने निवेशकों को निराश किया है। इस दौरान कंपनी का स्टॉक 12.33 रुपये के लेवल से 9.40 रुपये के लेवल पर आ गया।
यानी करीब 24% की गिरावट देखने को मिली। इस साल मिष्ठान फूड (Mishtann Foods Share Price)के शेयर की कीमतों में 14% की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन अगर हम एक साल के प्रदर्शन को देखें तो कंपनी के स्टॉक(stock) की कीमत 3 रुपये से बढ़कर 9.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गई। बीते एक साल में कंपनी के स्टॉक(stock) ने 215% का रिटर्न दिया है।
और देखिए: बहुत भाग रहा है झुनझुनवाला का ये स्टॉक, कंपनी दे रही बोनस
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि, 'मिष्ठान फूड लिमिटेड इस समय बासमती चावल को फोकस में रखकर लार्ज स्केल पर चावल की प्रोसेसिंग और मार्केटिंग कर रही है। कंपनी ने हाल ही में नमक के पैकेट लॉन्च किए थे, जिसका रिस्पांस अच्छा है।' इस स्माल कैप(small cap) कंपनी का मार्केट कैप सोमवार को 470 करोड़ रुपये का रहा है। BSE में 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 1.94 रुपये और अधिकतम स्तर 19.55 रुपये रहा है।