NPS: पत्नी के नाम खुलवाएं खाता, मिलेंगे सवा करोड़ रुपये, हर महीने 45 हजार रुपये पेंशन
HR Breaking News, New Delhi: हर व्यक्ति अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहता है। उसने इसे प्लानिंग के बारे में सोचता रहता है, जिससे उसका बुढ़ापा सुखद तरीके से निकल जाए। इसके लिए वह कई प्रकार की योजनाओं में निवेश भी करता है। परंतु कई बार वह ज्यादा रिर्टन के लालचवश ऐसी जगह निवेश कर बैठता है, जिससे उसको बहुत ज्यादा घाटा उठाना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको बहुत ज्यादा रिर्टन मिलेगा। इसके साथ निवेश सुरक्षित भी रहेगा। इस योजना में आपको अपनी पत्नी के नाम से 5 हजार रुपये महीना निवेश करना है। जब आपकी पत्नी की कीमत 60 वर्ष की हो जाएगी तो उसको अकाउंट में 1.15 करोड़ रुपये हो जाएंगे। इसके साथ ही उसको 45 रुपये प्रति महीना पेंशन भी ताउम्र प्राप्त होगी। जानिए योजना के बारे में पूरी जानकारी
इसे भी देखें : कर्मचारियों के हो गए वारे-न्यारे, दो दिन बाद मिलेंगे इतने रुपये
ऐसे में अपनी पत्नी के नाम पर आप न्यू पेंशन सिस्टम अकाउंट ओपन कर सकते हैं। पत्नी की उम्र 60 साल होने पर एनपीएस एक मुश्त रकम देगा और हर महीना मोटी पेंशन भी खाते में आएगी। आप न्यू पेंशन सिस्ट अकाउंट में सुविधा के मुताबिक हर महीने या सालाना रकम जमा कर सकते हैं। आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है।
आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं। अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 प्रतिशत रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे। उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये आसानी से मिलेंगे। सबसे खास बात है कि हर महीना पत्नी को जीवनभर 45000 रुपये पेंशन मिलती रहेगी।
इतने रुपये मिलेगी पेंशन
उम्र- 30 साल
निवेश की कुल अवधि- 30 साल।
मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपये।
और देखिए : महिलाओं के खाते में जल्द आएंगे 6000 रुपये, फटाफट करें ये काम
निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 10 प्रतिशत।
कुल पेंशन फंड- 1,11,98,471 रुपए (मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं रकम)
एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम - 44,79,388 रुपये/s
अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी - 67,19,083 रुपये।
