New Business Idea: ये 5 खेती आपको नहीं होने देगी नुकसान, होगी जबरदस्त कमाई
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। नई दिल्ली: इन पत्तों की अपनी-अपनी जरूरत जगह के अनुसार होती है। जैसे कि आप केले के पत्ते और पान के पत्ते के बारे में तो जानते ही होंगे। ऐसे आज हम आपको एक पत्ते के बारे में बताएंगे जिसकी खेती करके अच्छा मुनाफा (Profit) कमा सकते हैं।
हम जिस पत्ते की बात कर रहे हैं वह है साखू का पत्ता। हम तीनों पत्तों की खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। दक्षिण भारत में केले के पत्ते की डिमांड बहुत अधिक है।
वहीं उत्तर और पूर्वी भारत में पान के पत्ते की डिमांड अधिक रहती है। ऐसे ही साखू के पत्ते का इस्तेमाल पहाड़ी इलाकों में केले के पत्ते की तरह किया जाता है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
New Buisness Idea: कम लागत के साथ करें यह बिजनेस, मिलेगा छप्पर पाड़ मुनाफा
केले के पत्ते का बिजनेस
वैसे तो हर कोई केले का पेड़ फलों के लिए लगाया जाता है। खेती करने वाले फल बेचकर अच्छी कमाई करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले का पत्ता इनकम का बेहतरीन अच्छा जरिए हो सकते हैं।
आपको बता दें कि केले के पत्ते का इस्तेमाल दक्षिण भारत में लोग किसी खास मौके पर खाना खाने के लिए करते हैं। इसलिए वहां केले के पत्तों की मांग रहती है। आप दक्षिण भारत में केले के पत्तों को बेचकर बंपर कमाई कर सकते हैं।
New Buisness Idea: कम लागत के साथ करें यह बिजनेस, मिलेगा छप्पर पाड़ मुनाफा
इसमें फायदा यह भी है कि पत्ते की खेती में आपको कोई लागत नहीं लगाना है। क्योंकि आपकी लागत का पैसा केले बेचकर निकल आएगा। इस हिसाब से देखा जाए तो दोगुना मुनाफा होगा।
पान का पत्ता
पान के पत्ते की खेती करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। उत्तर व पूर्वी भारत में इसकी अच्छी मांग होती है। दक्षिण भारत में भी इसकी खूब मांग होती है। हालांकि इसकी खेती करना थोड़ा कठिन होता है। लेकिन एक बार खेती करके आप कई महीनों तक आराम से कमाई कर सकते हैं।
New Buisness Idea: कम लागत के साथ करें यह बिजनेस, मिलेगा छप्पर पाड़ मुनाफा
साखू का पत्ता
यह पेड़ अधिकतम पहाड़ों में पाया जाता है। पहाड़ियों इलाकों में साखू के पत्ते को केले के पत्ते की तरह खाना परोसने और शादियों में अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। साखू का पत्ता ही नहीं बल्कि लकड़ी भी महंगी बिकती है। यानी आप दो तरह से कमाई कर सकते हैं।