home page

New Solar Stove : बिना गैस रसोई में पकेगा मस्त खाना, बस ले आईये ये सोलर स्टोव

आपके रसोई के बजट को बहद कम करने आ गया है New Solar Stove । जिसके इस्तेमाल से आपकी रसोई में सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस New Solar Stove पर आसानी से खाना पकाया जा सकता है। जानिए कहां और कितने रुपए में मिलेगा ये सोलर स्टोव।
 | 
New Solar Stove : बिना गैस रसोई में पकेगा मस्त खाना, बस ले आईये ये सोलर स्टोव

HR Breaking News : नई दिल्ली : सूर्य नूतन सोलर कुक टॉप में कई विशेषताएं हैं. इंडियन ऑयल ने इसका पेटेंट भी कराया है. इसका एक यूनिट धूप में रहता है और वह चार्ज करते समय online cooking mode प्रदान करता है. इसके अलावा चार्ज हो जाने के बाद भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस तरह 'सूर्य नूतन' सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक इस्तेमाल सुनिश्चित करता है और धूप नहीं होने पर भी इसपर खाना पकाया जा सकता है।
हालिया महीनों में नरमी आने के बाद भी देश में महंगाई की दर कई सालों के high level पर बनी हुई है। global market में क्रूड ऑयल व गैस की कीमतें भी ऊंची हुई हैं। इसके कारण घरेलू बाजार में डीजल-पेट्रोल के साथ रसोई गैस के Cylinder के दाम भी काफी fast बढ़े हैं। 
पिछले महीने घरेलू इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे और तब से दाम में कोई बदलाव नही किया गया है. अगर आप भी महंगाई और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) का यह अनोखा solution आपके बहुत काम का है। कंपनी ने हाल ही  में बाजार में अपना सोलर स्टोव (Solar Stove) लॉन्च किया है, जिसे घर लाकर आप भी गैस की बढ़ती कीमतों के Tension से छुटकारा पा सकते हैं।


ये खबर भी पढ़ें : Business Idea: बेहद कम लागत मेें शुरू करें ये बिजनेस, डिमांड ऐसी हाथों-हाथ बिक रहा सामान


ऐसे हुआ 'सूर्य नूतन' का development


Indian Oil ने इस सोलर पावर्ड स्टोव को 'सूर्य नूतन (Surya Nutan)' नाम दिया है। Indian Oil का कहना है कि उसने प्रधानमंत्री से मिली चुनौती से प्रेरित होकर सूर्य नूतन को डेवलप किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 25 सितंबर, 2017 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों को अपने संबोधन में रसोई के लिए एक ऐसा solution डेवलप करने की चुनौती दी थी, जो यूज करने में आसान हो और पारंपरिक चूल्हों की जगह ले सके. प्रधानमंत्री की इसी बात से प्रेरित होकर सोलर कुक टॉप 'सूर्य नूतन' को विकसित किया है।


ये खबर भी पढ़ें : business idea: बिना एक पैसा लगाए शुरू करें ये बिजनेस, 8 साल में बन जाएंगे करोड़पति


Knight में भी कर सकते हैं Use


सूर्य नूतन सोलर कुक टॉप में कई विशेषताएं हैं. इसे एक ही जगह पर स्थाई तरीके से लगाया जा सकता है. यह एक रिचार्जेबल और इनडोर सोलर कुकिंग प्रणाली है. इसे इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद ने डिजाइन व डेवलप किया है। Indian Oil ने इसका पेटेंट भी कराया है।

इसका एक यूनिट धूप में रहता है और वह चार्ज करते समय online cooking mode प्रदान करता है. इसके अलावा चार्ज हो जाने के बाद भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरह 'सूर्य नूतन' सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक इस्तेमाल सुनिश्चित करता है और धूप नहीं होने पर भी इसपर खाना पकाया जा सकता है।

एक बार चार्ज पर 3 Times का खाना पकाया जा सकता है


यह स्टोव हाइब्रिड मोड पर भी काम करता है. इसका मतलब हुआ कि इस चूल्हे में सौर ऊर्जा के अलावा बिजली के अन्य स्रोतों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सूर्य नूतन का इन्सुलेशन डिजाइन ऐसा है, जो विकिरण और धूप की गर्मी के नुकसान को कम करता है. सूर्य नूतन तीन अलग-अलग मॉडलों में उपलब्ध है। सूर्य नूतन का premium model चार लोगों के परिवार के लिए तीन टाइम का पूरा भोजन (नाश्ता + दोपहर का भोजन + रात का खाना) बना सकता है।


जानिए, सोलर स्टोव का Price 


इस स्टोव के बेस मॉडल की कीमत लगभग 12,000 रुपये और टॉप मॉडल की Price 23,000 रुपये है. हालांकि, इंडियन ऑयल का कहना है कि आने वाले समय इसकी कीमतों में काफी कमी आने की उम्मीद है. सूर्य नूतन एक modular प्रणाली है और इसे आवश्यकता के अनुसार विभिन्न आकारों में Design किया जा सकता है।