home page

अब नौकरी की टेंशन खत्म, SBI के साथ मिलकर करें हर महीने 90 हजार रुपये की कमाई

Business Idea : आप अगर रोजगार की तलाश में हैं या फिर अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरसअल आप SBI भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर आसानी से 90 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं। नीचे जानिये इसकी पूरी डिटेल...

 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। आजकल नौकरी में घर नहीं चलता है और अगर नौकरी ही न हो तो हालात और खराब हो जाते हैं। हर व्यक्ति अपने इनकम का बढ़ाना चाहता है। अगर आप भी अपनी कमाई बढ़ान चाहते हैं तो हम आपको ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके जरिये आप आसानी से घर बैठे 50 से 60 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं। 

ये भी जानें Business Idea : महज 10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, लाखों की होगी कमाई

SBI दे रहा है एटीएम फ्रेंचाइजी (ATM Franchisee)


हम आपको बतादें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको शानदार मौका दे रहा है। आप एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchisee) लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।  SBI खुद अपना ATM नहीं लगाता है। ये कंपनियों को अनुबंध के आधार पर अलग-अलग जगहों पर ATM लगाने के लिए देता है।

ये भी जान लिजिए : old coin : 26 साल पुराने एक रुपये का नोट आपको दिलाएगा 7 लाख, जानिये कैसे बेचें

एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइजी की शर्तें

  1. सबसे पहले आपके पास 50 से 80 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए।
  2. ये जगह भूतल पर होनी चाहिए, ताकि सभी को दिखाई दें।
  3. इसमें 24 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ एक किलोवाट बिजली कनेक्शन (electricity connection) होना चाहिए।
  4. ATM (Automated teller machine) की क्षमता प्रतिदिन लगभग 300 लेनदेन की होनी चाहिए।
  5. स्थानीय प्रशासन को ATM machine लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना होगा।

SBI ATM के लिए दस्तावेज़ की सूची


आईडी प्रूफ (for sbi ATM) : आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
पता प्रमाण :  राशन कार्ड, बिजली बिल
बैंक खाता और पासबुक


फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
जीएसटी नंबर
वित्तीय दस्तावेज
अन्य कागजात


 

एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए यहां करें आवेदन


विभिन्न कंपनियां हैं जो एटीएम फ्रेंचाइजी (ATM Franchisee) सेवाएं देती हैं। सर्विस देने वाली टॉप कंपनियां टाटा इंडिकैश (Tata Indicash), मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम हैं। आप कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आप SBI के एटीएम के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

एटीएम फ्रेंचाइजी से कमाई


आपको प्रत्येक नकद लेनदेन पर 8 रुपए और नॉन कैश ट्रांजेक्शन पर 2 रुपए मिलते हैं। निवेश (Investment) पर Return सालना आधार पर 33-50 प्रतिशत के बीच होता है। 
उदाहरण के लिए आप इसके इस तरीके से समझें, अगर आपके ATM के माध्यम से हर दिन 250 लेनदेन किए जाते हैं। जिसमें 65 प्रतिशत नकद लेनदेन और 35 प्रतिशत गैर नकद लेनदेन हैं, तो हर महीने के कमाई लगभग 45 हजार होगी। वहीं रोजाना 500 से अधिक ट्रांजेक्शन पर कमाई 80 से 90 हजार होगी।