home page

Pension : मौज में काटना है बुढ़ापा तो इस सरकारी स्कीम के तहत ले सकते हैं 60000 रुपये पेंशन

pension scheme for the elderly :  बुढ़ापे में हर कोई चाहता है कि उसे आर्थिक संकट का सामना न करना पड़ा। इसके लिए पेंशन (pension) ही एक जरिये है जिससे तहत आपको पैसों की कमी नहीं होगी। आज इस खबर में हम आपको एक सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके तहत आप आसानी से 60 हजार रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं। 

 | 
pension scheme for the elderly :  AYF

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। आप अगर प्राइवेट नौकरी करते हैं तो इस सरकारी स्कीम का फायदा उठाकर आसानी से पेंशन पा सकते हैं। बुढ़ापे में पेंशन (pension) सबसे बड़ा सहारा होता है। आप हर महीने एक छोटी-सी राशि जमाकर बुढ़ापे में पांच हजार रुपये प्रति महीना पेंशन ले सकते हैं। इसके लिए आप सरकारी द्वारा चलाई  जा रही अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) को चुन सकते हैं।   

 

ये भी जानें LPG Cylinder: अब 1100 में नहीं सिर्फ 587 रुपये में घर आएगा गैस सिलेंडर

 

अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी (Atal Pension Yojana)


केंद्र सरकार ने बुढ़ापे में पेंशन की चिंता से मुक्ति दिलाने के लिए 2015-16 में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) शुरू की थी। इस योजना का लाभ मुख्य रूप से वैसे लोग ले सकेंगे जो किसी भी तरह का सरकारी पेंशन (government pension) का लाभ नहीं ले पा रहे। इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष तक के लोग ले सकते हैं।   केंद्र सरकार की यह योजना (Central Government Pension Scheme) लोगों को बेहद पसंद आ रही है और इससे जुड़ने वालों की संख्या में तेज इजाफा भी हो रहा है।।
वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में इससे जुड़ने  वाले सदस्यों की संख्या 4 करोड़ के स्तर को पार कर गई है। पेंशन फंड नियामक यानी PFRDA के अनुसार  वित्त वर्ष  2021-22 में 99 लाख से ज्यादा APY (Atal Pension Yojana) अकाउंट खोले गए हैं। इस तरह से साल दर साल बढ़ोतरी के बाद मार्च 2022 तक ही इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 4.01 करोड़ हो गई थी।

FD निवेशकों की हो गई मौज, ये बैंक दे रहा 9 फीसदी ब्याज, जानें डिटेल्स

अटल पेंशन योजना का फायदे

  • इस योजना में निवेश (Investment) करने पर हर महीने 5000  रुपये पेंशन मिलती है। 
  • इस योजना में निवेश करने पर टैक्स में छूट (tax exemption) का फायदा भी मिलता है।
  • अटल पेंशन योजना में कोई रिस्क नहीं है। 
  • इस योजना में गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार सहयोग करती है।

अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application process for APY)

  • सभी राष्ट्रीयकृत बैंक अटल पेंशन योजना (APY) प्रदान करते हैं। आप बैंक में जाकर APY अकाउंट खोला जा सकता है।
  • अकाउंट ओपनिंग फार्म (AYF account opening form) , बैंक की आधिकारिक वेबसाइट्स पर भी मौजूद होता है। वहां से ये फॉर्म डाउनलोड करें। 
  • ये फॉर्म (AYF FORM) अलग अलग भाषाओं में भी मौजूद है।  जैसे अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, मराठी, कन्नड़, गुजराती और बांग्ला में मिलता है।

  • AYF FORM को सभी जरूरी जानकारियों के साथ बैंक में भरना होता है ।
  • इस फॉर्म के साथ आवेदक (AYF Applicant) को अपना मोबाइल नंबर भी देना होता है।
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी सबमिट करनी होती है ।

अटल पेंशन योजना के लिए योग्यता (Eligibility for Atal Pension Yojana)

इस योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश करने वाले आवेदक का भारत का नागरिक (citizen of india) होना जरूरी है। 
इसके लिए आवेदक की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी जरूरी है।
सबसे जरूरी है कि आवेदक का mobile number  एक्टिव होना चाहिए ।


आधार नंबर से जुड़ा एक मान्य बैंक अकाउंट (bank account) भी होना चाहिए। 
Account Holder के पास पहले से कोई APY अकाउंट मौजूद नहीं होना चाहिए ।
अटल पेंशन योजना में आवेदक को 'अपने ग्राहक को जानें' से जुड़े सभी डिटेल्स देना जरूरी है ।