home page

FD निवेशकों की हो गई मौज, ये बैंक दे रहा 9 फीसदी ब्याज, जानें डिटेल्स

High interest FD: आज हम आपको ऐसे बैंक के बारे में बताना चाहते हैं, जो सावधि जमा योजना यानि एफडी पर 9 फीसदी ब्याज दे रहा है। जानें इस बैंक के बारे में..
 | 
FD निवेशकों की हो गई मौज, ये बैंक दे रहा 9 फीसदी ब्याज, जानें डिटेल्स  

HR Breaking News, New Delhi:  आजकल हर कोई अपने भविष्य को लेकर चिंता करता है। वह ऐसी जगह इनवेस्ट करना चाहता है, जिससे उसको हाईरिटर्न मिल सके। इसके साथ ही उसका पैसा भी सुरक्षित हो। वैसे तो मार्केट में बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट के तरीके हैं। इनमें हाई रिटर्न तो है परंतु उसमें हाई रिस्क भी है। इसीलिए लोग सावधि जमा योजना(Fixed Deposit) पर अभी भी ज्यादा भरोसा करते हैं।  एक रिपोर्ट के अनुसार 90 फीसदी से अधिक भारतीय परिवारों ने फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश किया है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इनमें निवेश ज्यादा सुरक्षित होता है और रिटर्न भी पहले से तय रहता है. इसके अलावा एफडी मार्केट लिंक्ड स्कीम नहीं होते, इसलिए बाजार के उतार चढ़ाव का इन पर कोई असर नहीं होता.  आज हम आपको ऐसे बैंक के बारे में बताना चाहते हैं जो सीनियर सिटीजंस एफडी पर 9 फीसदी ब्याज दे रहा है।  

इसे भी देखें : FD वालों के लिए जरूरी खबर, ब्याज दरों में किया तगड़ा इजाफा


हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन(Tamil Nadu Transport Development Finance Corporation) की।  यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर एक बेहतरीन ब्याज दर पेश कर रही है. इसे टीएनटीडीएफ भी कहा जाता है. यह तमिलनाडु सरकार की कंपनी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी के तौर पर पंजीकृत है. यानी अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न प्रदान करती है. बता दे कि यह दो निवेश योजना पेश करती है इनमें अवधि  ब्याज भुगतान योजना और धन गुणक योजना शामिल है.

और देखें : निवेशकों की बल्ले-बल्ले, यहां मिल रहा 9 प्रतिशत ब्याज, जल्द उठाएं लाभ


बता दें कि योजना के अंतर्गत निवेशकों को 9 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है. इस योजना के तहत वरिष्ठ निवेशकों को करीब 9 प्रतिशत ब्याज मिल सकता है. इस योजना में मासिक, त्रैमासिक या वार्षिक आधार पर ब्याज का भुगतान किया जाएगा. जानकारी अनुसार न्यूनतम जमा राशि 50,000 रुपये होगी. वरिष्ठ नागरिकों को अपना आयु प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. यह 60 महीने की अवधि के लिए प्रति वर्ष 8.77 प्रतिशत की उच्च ब्याज दर प्रदान करता है.