home page

Post Office Scheme: महज 50 रुपये जमा कर पाएं 35 लाख, पोस्ट ऑफिस लेकर आया नई स्कीम

Post Office Gram Suraksha Scheme:  यदि आप भी इन दिनों निवेश करने के बारे में सोच रहे हो तो आज हम आपके लिए पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम लेकर आएं हैं, जिसमें हाई रिटर्न है और रिस्क भी नहीं है। जानें इस योजना के बारे में..
 | 
 महज 50 रुपये जमा कर पाएं 35 लाख

HR Breaking News, New Delhi:   आजकल निवेश और बचत के मामले में पहले से ज्यादा व्यक्ति अग्रसर हुए हैं। इस कारण वह कई स्कीमों में पैसा लगाने की सोचता रहता है। बाजार में कई प्रकार के निवेश आ चुके हैं परंतु इनमें हाई रिटर्न के साथ हाई रिस्क भी है। यदि आप भी इन दिनों निवेश करने के बारे में सोच रहे हो तो आज हम आपके लिए पोस्ट ऑफिस(Post Office) की ऐसी स्कीम लेकर आएं हैं, जिसमें हाई रिटर्न है और रिस्क भी नहीं है।

इसे भी देखें : ना करेें बेटी की शादी या पढ़ाई की चिंता, सिर्फ 416 रुपये जमा करवा पाएं 64 लाख रुपये

 
 पोस्ट ऑफिस कई सेविंग स्कीम्स चलाता है. इन सेविंग स्कीम्स से लोगों को पैसे की बचत करने में आसानी होती है. इन स्कीमों पैसा निवेश करने पर आपका पैसा सुरक्षित रहता है. डाकघर बचत योजना में निवेश करके निवेशक उच्च ब्याज दर के साथ-साथ टैक्स में छूट का लाभ भी ले सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम्स प्रोग्राम के तहत कई योजनाएं लॉन्च की गई है. इनमें एक ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) भी शामिल है. पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत आप 50 रुपये रोजाना जमा करवाते है तो आपको 35 लाख रुपये तक रिटर्न मिल सकता है.

जानें योजना के बारे में 


पोस्ट ऑफिस की 'ग्राम सुरक्षा स्कीम (Gram Suraksha Scheme) से कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना में आपको प्रति दिन 50 रुपये निवेश करना होगा. यानी इसमें आपको एक महीने के 1500 रुपये जमा करवाकर आप 35 लाख रुपये पा सकते हैं. यह राशि निवेशक को 80 साल की उम्र में मिलती है. 

और देखें : LIC का धाकड़ प्लान, मामूली से निवेश पर 4 साल में मिलेंगे 1 करोड़ रुपये


कितना कर सकता हैं इनवेस्ट


इस योजना में 19 से लेकर 55 साल तक भारत का नागरिक निवेश कर सकता है. इसमें कम से कम 10,000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 10,00,000 रुपये तक निवेश किया जा सकता है.सबसे खास बात प्रीमियम भरने के भी इसमें कई विकल्‍प दिए गए है. आप इस योजना में किस्त  का भुगतान मंथली, तिमाही, छमाही या फिर सालाना कर सकते है.