home page

Post Office Scheme : मैरिड कपल को सरकार देगी 4950 रुपये, जानिए सरकार की प्लानिंग

Post Office : सरकार आमजन के लिए बहुत सी योजना लेकर आती है अब पोस्ट ऑफिस शादीशुदा जोड़े के लिए एक जबरदस्त स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम में 1 हजार रुपये के निवेश में खाता खोला जा सकता है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरी जानकारी.

 | 
मैरिड कपल को सरकार देगी 4950 रुपये, जानिए सरकार की प्लानिंग

HR Breaking News (नई दिल्ली) : आजकल बाजार का माहौल अस्थिर होता जा रहा है। ऐसे में आपको निवेश करने से पहले कई बार सोचना होगा। अगर आप भी बिना जोखिम के लाभ और बचत चाहते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। शेयर बाजार(Share Market) में मुनाफा ज्यादा है, लेकिन जोखिम भी बहुत है। ऐसे में आपको निवेश का ऐसा विकल्प चुनना चाहिए जिसमें आपका पैसा सुरक्षित(money safe) हो और आपको गारंटीड रिटर्न मिले।

ये भी जानिये : केंद्र सरकार ने आपके Account में भेज दिए ₹1000, जल्दी चेक करें अपना खाता


जानिये Post Office की इस योजना के बारे में 

डाकघर मासिक आय योजना (पोस्ट ऑफिस एमआईएस) एक ऐसी सुपरहिट छोटी बचत योजना है, जिसमें आपको केवल एक बार पैसा जमा करना होता है। एमआईएस खाते की परिपक्वता अवधि भी केवल 5 वर्ष है। यानी पांच साल बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलने लगेगी। डाकघर (POMIS) योजना में एकल और संयुक्त दोनों खाते खोले जा सकते हैं। इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये के निवेश के साथ खाता खोला जा सकता है। आप एक खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। वहीं, ज्वाइंट अकाउंट में निवेश की सीमा 9 लाख रुपये है। आइए जानते हैं इसके फायदे।


जानिए मौजूदा ब्याज दर :

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मासिक आय योजना पर सालाना 6.6% ब्याज मिल रहा है. इसका भुगतान हर महीने किया जाता है। आपको पता होना चाहिए कि कोई भी भारतीय नागरिक डाकघर मासिक आय योजना में निवेश कर सकता है।

ये भी जानिये : देश में शुरू होगी 5G की हलचल, फिलहाल कंपनियां सरकार को दे रहीं 13500 करोड़ रुपए

प्रीमैच्‍योर रोकने का विशेष नियम :

डाकघर एमआईएस योजना की परिपक्वता अवधि पांच वर्ष है, समय से पहले बंद हो सकता है। हालाँकि, आप जमा करने की तारीख से एक वर्ष पूरा होने के बाद ही पैसे निकाल सकते हैं। इस योजना के नियमों के अनुसार, ‘अगर एक साल से तीन साल के बीच पैसा निकाला जाता है, तो जमा राशि का 2% वापस कर दिया जाएगा। अगर आप खाता खोलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी से पहले किसी भी समय पैसा निकालते हैं, तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस कर दिया जाएगा।