Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लागू किए नए नियम
Ration Card Rules : राशन कार्ड (Ration Card) धारकों के लिए जरूरी खबर. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (public distribution system) के तहत राशन वितरण का नया नियम लागू करने की तैयारी की जा रही है. इससे प्रदेश के राशनकार्ड धारकों के 15 करोड़ परिजनों को लाभ होगा. आइये इसकी पूरी जानकारी नीचे खबर में जानते है.
HR Breaking News (नई दिल्ली) : सरकार राशन कार्ड (Ration Card) धारकों के फायदे के लिए समय-समय पर कदम उठाती रहती है. अब यूपी सरकार (UP government) की तरफ से सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली (Ration Distribution System) में बड़ा बदलाव किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Sarkar) की तैयारी के तहत साल 2023 में शुरुआत से प्रदेश के सभी जिलों में सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत राशन की दुकानों (Ration Shop) से फोर्टिफाइड यानी पौष्टिक तत्वों से युक्त चावल (Fortified Rice) मिलना शुरू हो जाएगा.
Ration Card: सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 70 लाख राशन कार्ड होंगे रद्द
15 करोड़ लोगों के फायदे की योजना
राशन की दुकानों पर मिलने वाला यह चावल काफी पौष्टिक होगा. इसमें पोषण के लिए जरूरी आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी-12 होगा. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत यूपी में राशन की करीब 80 हजार दुकानें हैं.
इन दुकानों के माध्यम से 3.59 करोड़ राशन कार्डधारकों (Ration Card Holder) के परिजनों तक फोर्टिफाइड चावल (fortified rice) पहुंच सकेगा. इससे राशन कार्ड धारकों के करीब 15 करोड़ परिजनों को कुपोषण (Malnutrition) से बचाने में मदद मिलेगी.
Ration Card: सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 70 लाख राशन कार्ड होंगे रद्द
नए साल से हर दुकान पर मिलेगा यह चावल
आपको बता दें यूपी में सितंबर 2021 से मिड डे मील योजना (mid day meal scheme) और एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS) के लिए फोर्टिफाइड चावल(fortified rice) दिया जा रहा है. जून के महीने में ही सूबे के 31 जिलों में राशन की दुकानों से फोर्टिफाइड चावल (fortified rice) का वितरण किया गया.
Ration Card: सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 70 लाख राशन कार्ड होंगे रद्द
भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) की तरफ से राज्य को यह चावल मुहैया कराया जा रहा है. खाद्य एवं रसद विभाग (Food & Logistics Department) की योजना है कि आगामी धान खरीद सीजन से यूपी के सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल(fortified rice) वितरण कराया जा सके.
राशन की दुकानों पर होगा वितरण
अधिकारियों के अनुसार अक्टूबर से राज्य में MSP पर धान की खरीद शुरू होगी. इस बार सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदा जाने वाला धान ऐसी राइस मिलों को दिया जाएगा जो फोर्टिफाइड चावल (fortified rice) तैयार कर सकती हैं.
Ration Card: सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 70 लाख राशन कार्ड होंगे रद्द
धान के बदले राइस मिलों से दिसंबर के अंत तक फोर्टिफाइड चावल (fortified rice) मिलने लगेगा. इस हिसाब से अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी से सभी जिलों में राशन दुकानों के माध्यम से फोर्टिफाइड चावल (fortified rice) का वितरण होने लगेगा.
सरकार के पास होगा 47 लाख टन चावल!
आपको बता दें राइस मिल एक कुंतल धान में से करीब 67 किलो चावल लौटाती हैं. फोर्टिफाइड चावल (fortified rice) तैयार करने के लिए एक कुंतल चावल में एक किलो फोर्टिफाइड राइस (fortified rice) कर्नेल मिलाया जाता है. इस आधार पर यदि पिछले वर्ष की तरह 65 लाख टन धान खरीद हुई तो करीब 47 लाख टन चावल सरकार के पास होगा.
Ration Card: सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 70 लाख राशन कार्ड होंगे रद्द
फोर्टिफाइड चावल के लाभ
देश में करोड़ों महिलाएं खून की कमी का शिकार हैं. इसके अलावा बच्चे की ग्रोथ भी पूरी तरह नहीं हो पा रही. नियमानुसार एक किलो फोर्टीफाइड राइस (fortified rice) में 28 से 42.5 मिलीग्राम आयरन, 75 से 125 माइक्रोग्राम फोलिक एसिड और 0.75 से 1.25 माइक्रोग्राम विटामिन बी-12 होता है. फोर्टिफाइड चावल (fortified rice) महिलाओं में खून की कमी के साथ ही बच्चों का कुपोषण दूर करने में मददगार साबित होगा.
