Ration Card: सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 70 लाख राशन कार्ड होंगे रद्द

HR Breaking News : नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (national food security act) के तहत फायदा पाने वाले 70 लाख लाख कार्ड धारकों को संदिग्धों (suspect) की सूची में रखा गया है. साथ ही इस डाटा को ग्राउंड वेरिफिकेशन के लिए राज्यों के साथ शेयर किया गया है.
इतने राशन कार्ड किए रद्द
इससे पता चल सकेगा कि जिन नामों को संदिग्ध की सूची में शामिल किया गया है वे NFSA के तहत राशन पाने के लिए पात्र हैं या नहीं.
Ration Card: सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन
इस बारे में फूड सेक्रेटरी सुधांशु पांडे (Food Secretary Sudhanshu Pandey) ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2013 से 2021 के बीच 4.74 करोड़ राशन कार्ड (ration card) को रद्द किया जा चुका है.
इसी तरह इस बार 70 लाख राशन कार्ड धारक (ration card holder) को संदिग्धों की सूची में रखा गया है. इस डाटा की सही जानकारी जुटाने के लिए काम किया जा रहा है.
Ration Card: सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन
रद्द किए गए कार्डों की जगह नए लोग जोड़े गए
पांडे ने कहा कि यदि इन 70 लाख में से 50 से 60 प्रतिशत भी गलत पाए जाते हैं तो उनकी जगह नए पात्रों को मौका दिया जाएगा. यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया है.
उन्होंने बताया कि पिछले 9 साल में रद्द किए गए 4.74 करोड़ राशन कार्ड (ration card) से करीब 19 करोड़ लोग लाभान्वित हुए. इन राशन कार्ड(ration card) को रद्द किए जाने के बाद उनकी जगह नए पात्रों का नाम जोड़ा गया.
Ration Card: सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन
सरकार की तरफ से चलने वाली सतत प्रक्रिया
उन्होंने इस प्रक्रिया के बारे में बताया कि आज हो सकता है कोई व्यक्ति सरकार की राशन योजना के लिए पात्र हो. लेकिन आने वाले कल वह आर्थिक स्थिति में सुधार होने के कारण इसके लिए पात्र न रहे. हो सकता है उसका नाम सूची से हटा दिया जाए और उसकी जगह दूसरे को मौका दिया जाए.
जानिए सबसे ज्यादा राशन कार्ड कब रद्द हुए
फूड मिनिस्ट्री (food ministry) की तरफ से शेयर किए गए डाटा के मुताबिक पिछले 9 साल में 4.74 करोड़ राशन कार्ड को राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से रद्द किया गया. साल 2016 में 84 लाख से ज्यादा राशन कार्डों (ration card) को रद्द किया गया था. यह पिछले 9 साल के दौरान एक साल में रद्द किए गए सबसे ज्यादा कार्ड थे.
Ration Card: सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन
कोविड महामारी के दौरान साल 2020 और 2021 में 46 लाख राशन कार्ड (ration card) रद्द किए गए. आपको बता दें 9 साल में रद्द किए गए 4.74 करोड़ राशन कार्ड (ration card) में सबसे ज्यादा यूपी से थे.
यूपी के अकेले इस दौरान 1.73 राशन कार्ड (ration card) रद्द किए गए. इसके बाद पश्चिम बंगाल में 68.62 लाख और महाराष्ट्र में 42.66 लाख राशन कार्ड कैंसल किए गए.