home page

Salary pension DA कर्मचारियों को सरकार देगी तीन बड़ी खुशखबरी, सैलरी, महंगाई भत्ते सहित बढ़ेगी पैंशन राशि

Karmchari Salary DA Pension Hike कर्मचारियों को अगले सप्ताह सरकार एक नहीं बल्कि 3 गुड न्यूज दे सकती है। ताजा मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अगले महीने से कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike) और महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी के साथ साथ रिटायरमेंट कर्मचारियों की पैंशन (Retirement employee pension) में भी इजाफा होने वाला है। आइए नीचे खबर में जानते है सरकार द्वारा इन तीनों चीजों में बढ़ोतरी करने से कर्मचारियों को कितना होगा फायदा
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, केन्द्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को अगले हफ्ते एक साथ 3 गुड न्यूज मिल सकती है और अगस्त से सैलरी में बड़ा उछाल आ सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 से 6% तक बढ़ सकता है। हालांकि अभी तक सरकार ने कोई पुष्टि नहीं की है, यह अनुमान AICPI Index के आधार पर लगाया गया है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की सैलरी में 40 हजार से लेकर 2.60 लाख तक की बढ़ोतरी होगी।इसका लाभ 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा।


वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 34% DA का लाभ मिल रहा है। चुंकी साल में दो बार केन्द्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ता है। पहली बढ़ोतरी मार्च में हो चुकी है और अब दूसरी बढोतरी जुलाई में होने की संभावना है। AICPI Index के आधार पर जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में करीब 5-6% तक वृद्धि हो सकती है। हालांकि अभी मई और जून के आंकडे आना बाकी है, अगर इसमें भी मार्च अप्रैल की तरह अंकों में बढ़ोतरी देखी गई तो डीए में 6% तक इजाफा देखने को मिल सकता है।माना जा रहा है कि अगर AICPI इंडेक्स जून में 130 के पार पहुंचता है तो महंगाई भत्ते में बड़ी बढोतरी होगी और सैलरी में भी बंपर उछाल आएगा।

 


केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढ़ाकर 39 या 40 फीसदी किया गया तो इससे कर्मचारियों के वेतन में 10,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।


अगर किसी कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर है तो 39% DA के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 7020 रुपए में होगा। मतलब मौजूदा DA के मुकाबले 900 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 18000 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 10800 रुपये महंगाई भत्ता का भुगतान होगा।


अगर अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 34140 रुपए होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 2845 रुपए हर महीने बढ़ेंगे।यदि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 38% DA होने पर 21,622 रुपये डीए के मिलेंगे और प्रतिमाह सैलरी में 2,276 रुपये का इजाफा होगा यानी वार्षिक वेतन में 27,312 रुपये बढ़ेंगे यानि कुल सालाना DA 2,59,464 रुपए होगा।वही 40% डीए पर 40000 का इजाफा होगा।


इसके अलावा 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत सैलरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों का मकान भाड़ा भत्ता यानि हाउस रेंट अलाउएंस (HRA) में वृद्धि हो सकती है।वर्तमान में HRA शहर की कैटेगरी के हिसाब से 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी की दर से दिया जा रहा है।माना जा रहा है कि जल्द X श्रेणी के कर्मचारियों के HRA में 3, Y श्रेणी के HRA में 2 फीसदी और Z श्रेणी के लिए 1 फीसदी HRA वृद्धि हो सकती है। इसके बाद यह 27% से बढ़कर 30% हो जाएगा, हालांकि यह उस स्थिति में होगा, जब डीए 34 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाए, इससे सालाना HRA में 20,484 रुपए वृद्धि होगी।