home page

Share Market : 5 दिन में इस शेयर ने निवेशकों की कर दी चांदी, अब कंपनी दे रही बोनस

अगर शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं है एकेआई इंडिया कंपनी के शेयर के बारे में जिसने महज 5 दिन में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया। कंपनी अब अपने निवेशकों को बोनस देने का प्लान बना रही है।
 
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : लेदर इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 दिन में 80 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह कंपनी एकेआई इंडिया (AKI India) है। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर 31 रुपये से बढ़कर 56 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

AKI इंडिया अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा भी देने जा रही है। कंपनी 3:10 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, जिन निवेशकों के पास कंपनी के 10 शेयर होंगे, उन्हें AKI इंडिया के 3 शेयर बोनस के रूप में मिलेंगे। कंपनी ने बोनस शेयर की एक्स डेट 19 जुलाई 2022 फिक्स की है। 


ये खबर भी पढ़ें : RBI Penalty : RBI ने इस सरकारी बैंक पर ठोका जुर्माना, जानें खाता धारकों पर क्या पड़ेगा असर?


जानिए, कितना दिया रिटर्न


एकेआई इंडिया (AKI India) के शेयर 31 रुपये से बढ़कर 14 जुलाई 2022 को 56.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 5 दिन में 80.97 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 5 दिन पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.80 लाख रुपये होता। एकेआई इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 12.10 रुपये है। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक निवेशकों को 115 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। 


ये खबर भी पढ़ें : Bank Privatization Update : सभी सरकारी बैंक होंगे प्राइवेट! केवल SBI बचेगा


एक साल का रिटर्न सुनकर हो जाओगे हैरान, इतना रिटर्न दे चुका शेयर


एकेआई इंडिया के शेयरों ने पिछले एक साल में इनवेस्टर्स को 363 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 27 जुलाई 2021 को बॉम्बे स्टॉक exchange (BSE) में कंपनी के शेयर 12.10 रुपये के स्तर पर थे। 14 जुलाई 2022 को VSE में कंपनी के शेयर 56.10 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 4.63 लाख रुपये होता। एकेआई इंडिया का मार्केट कैप 57.7 करोड़ रुपये है।