home page

Share Market: करीब डेढ़ साल में इस शेयर ने 1 लाख के बना दिए 58 लाख, निवेशक झटके में हो गए करोड़पति

बिड़ला ग्रुप की एक कंपनी ने 2 साल से कम में ही छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) है। कंपनी के शेयर पिछले 2 साल में 14 रुपये से बढ़कर अब 800 रुपये का लेवल पहुंचने को हैं।
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों ने इस पीरियड में लोगों को 5000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1113.33 रुपये है। वहीं, एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 166 रुपये है।


2 साल से कम में 1 लाख रुपये के बनाए 58 लाख से ज्यादा


एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयर 16 अक्टूबर 2020 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 13.67 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 12 अगस्त 2022 को एनएसई में 795 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

Tata Motors ने की Big Deal! 726 करोड़ रुपये में खरीदेगी Ford India का प्‍लांट

कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 5000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 16 अक्टूबर 2020 को एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 58.15 लाख रुपये होता। 


दिग्गज इनवेस्टर ने लगाया है कंपनी में बड़ा दांव


दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया (Veteran investor Ashish Kacholia) ने एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों में बड़ा दांव लगाया है।

Tata Motors ने की Big Deal! 726 करोड़ रुपये में खरीदेगी Ford India का प्‍लांट

अप्रैल-जून 2022 तिमाही के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचौलिया के पास कंपनी के 4,59,366 शेयर या 3.89 पर्सेंट हिस्सेदारी है। पिछले 1 साल में एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों ने 340 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है।

13 अगस्त 2021 को एनएसई में एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयर 180.57 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 12 अगस्त 2022 को 795 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को करीब 28 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।