home page

Share Market : इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, 1 लाख के बना दिए 5.35 करोड़

क्या आप भी कहीं पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं और आने वाले भविष्य के लिए कुछ प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है अगर आप भी ये शेयर लेना चाहते हैं तो देर किस बात की खबर में जानें पूरी जानकारी। 

 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : आइए आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको तगड़ा रिटर्न देगा जी हां हम बात कर रहे हैं मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger stock) की जिसने निवेशकों को बंपर फायदा दिया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने पिछले 5 दिनों में बाजार में नया रिकॉर्ड लेवल बनाया है. इस केमिकल स्टॉक (chemical stock) का नाम इंडो एमाइंस (Indo Amines Ltd) है. इस शेयर ने बीएसई पर अपना 176 रुपये के लेवल का रिकॉर्ड स्तर बनाया है. 


0.23 थी स्टॉक की कीमत


ये स्टॉक अपने shareholders  को दो साल से अधिक समय में रैली के बाद से अच्छा रिटर्न दे रहा है. साल 2003 में इस शेयर की कीमत 0.23 थी. इस शेयर ने आज तक यानी पिछले 19 सालों में निवेशकों को 53,520.69 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


ये भी जानें :Share Market : 1महीने में पैसे को डबल कर रहे ये शेयर, निवेशक हो गए मालामाल 


2 सालों में 1150 फीसदी का दिया रिटर्न


1 सितंबर 2017 को शेयर की कीमत 37.58 के लेवल पर थी. पिछले 5 सालों में इस शेयर ने निवेशकों को 313.78 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी का शेयर 117.92 रुपये बढ़ा है. वहीं, कोरोनाकाल यानी पिछले 2 सालों में स्टॉक ने निवेशकों को 1150 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

जानिए 1 महीने में कितना बढ़ा शेयर?


पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर की कीमत 60 फीसदी बढ़ी है. 25 जुलाई को इस स्टॉक का प्राइस 97.15 के लेवल पर था. एक महीने में शेयर का भाव 58 रुपये चढ़ा है. पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर स्टॉक(multibagger stock) लगभग ₹97 से बढ़कर ₹176 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत 60.81 फीसदी चढ़ी है. 


ये भी पढ़ें : Multibagger Stock: इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, सिर्फ साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 2 करोड़


52 हफ्ते के रिकॉर्ड पर पहुंचा स्टॉक


यह मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई(multibagger stock BSE) किया होता तो आपका ये पैसा आज की तारीख में 5,35,00,000 करोड़ हो गया होता. बता दें पिछले 19 सालों में शेयरपर अपने नए 52-सप्ताह के रिकॉर्ड लेवल ₹176 पर पहुंच गया जबकि BSE पर इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹70.25 है. स्टॉक का मौजूदा मार्केट कैप ₹1113 करोड़ है और बीएसई पर मौजूदा ट्रेड वॉल्यूम करीब 9.54 लाख है जो पिछले 20 दिनों के trade volume के करीब 3.81 लाख से काफी ज्यादा है. 1 लाख बन गए 5 करोड़ से भी ज्यादा