home page

Share Market : इस शेयर ने लोगों को किया मालामाल, 25 हजार का कर दिया 1 करोड़

 शेयर मार्केट में कई ऐसे शेयर भी है जिन्होंने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न(great returns) दिया हैं। वैसे तो शेयर बाजार (Share Market)में जोखिम काफी ज्यादा रहता है। लेकिन लोगों को नुकसान के साथ-साथ मुनाफा भी काफी होता है। आइए नीचे खबर में जानते है।

 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली) Share Price: इंवेस्टमेंट करने की इच्छा हर किसी की होती है. इंवेस्टमेंट करने के लिहाज से कई सारे माध्यम उपलब्ध है. कुछ माध्यम जोखिम से भरे हैं तो कुछ माध्यम में जोखिम नहीं होता है. वहीं लोग जल्दी और ज्यादा रिटर्न हासिल करने के लिए शेयर बाजार (Share Market)में भी निवेश करते हैं. हालांकि शेयर बाजार में जोखिम काफी ज्यादा रहता है. यहां फायदा और नुकसान दोनों स्थिति की संभावना बनी रहती है. वहीं शेयर बाजार में कई शेयर ऐसे भी हैं जिन्होंने निवेशकों को कम समय में ही बंपर रिटर्न (bumper return)दिया है. आज हम एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं.


शेयर मार्केट में एक ऐसा शेयर भी मौजूद है, जिसने अपने निवेशकों को पिछल पांच साल में ही शानदार रिटर्न दिया है. इस शेयर का नाम सरस्वती कमर्शियल है. साल 2017 में ये शेयर 10 रुपये से भी कम दाम में मिल रहा था लेकिन 2022 में अब ये शेयर 4 हजार रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुका है. वहीं फिलहाल ये शेयर 2500 रुपये से ज्यादा के भाव पर कारोबार कर रहा है.

शेयर की कीमतों में बढ़ोतरी


अगर 13 जुलाई 2017 की बात की जाए तो उस दौरान सरस्वती कमर्शियल के एक शेयर की कीमत 8.40 रुपये थी. इसके बाद जुलाई 2018 में ये शेयर करीब 20 रुपये के भाव पर था. वहीं जुलाई 2019 में ये शेयर 50 रुपये के भाव को पार कर चुका था. इसके बाद जुलाई 2020 में शेयर की कीमत 400 रुपये से ज्यादा थी. वहीं जून 2021 में शेयर 3000 रुपये की कीमत को भी पार कर चुका था. वहीं अब 13 जुलाई को ये शेयर 2500 रुपये के भाव से ज्यादा था.


10 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक का सफर 

हालांकि फरवरी 2022 में सरस्वती कमर्शियल 4000 रुपये का भाव भी पार कर चुका था. इस शेयर का 52 वीक और ऑल टाइम हाई प्राइज 4099.95 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 1700 रुपये है. महज 5 साल के भीतर ही इस शेयर ने 10 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक का सफर दिखाया है. वहीं अब इस शेयर की कीमत 15 जुलाई 2022 को 2630 रुपये है.


निवशकों को बंपर रिटर्न


ऐसे में अगर किसी ने साल 2017 में इस शेयर में 10 रुपये के भाव पर 25 हजार रुपये निवेश भी किए होते तो उसे सरस्वती कमर्शियल के 2500 शेयर मिलते. वहीं इन 2500 शेयरों को अगर फरवरी 2022 में 4000 रुपये के भाव पर बेचा जाता तो निवेशक को उसका 1 करोड़ रुपये का रिटर्न हासिल होता. वहीं अब अगर 2600 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से भी 2500 शेयर बेचे जाते तो निवेशक को 65 लाख रुपये का रिटर्न हासिल होता.