home page

Share Market : इस दिग्गज बिजनेसमैन ने खरीद डाले इस कंपनी के 2.80 लाख शेयर, और दौड़ने लगा शेयर

Share Bajar में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है। मार्केट के दिग्गज businessman ने एक कंपनी के 2 लाख 80 हजार शेयर खरीद डाले।  खबर सुनते ही शेयर का मार्केट प्राइज बढ़ने लगा है। चेक करें स्टेटस।
 | 
Share Market : इस दिग्गज बिजनेसमैन ने खरीद डाले इस कंपनी के 2.80 लाख शेयर, और दौड़ने लगा शेयर

HR Breaking News : नई दिल्ली : Share Market में किस Stock पर दांव लगाया जाए जिससे मुनाफा कमाया जा सके? यह एक ऐसा सवाल है जिसका किसी के पास शायद ही कोई सटीक जवाब होगा। Share Market अनिश्चिताओं से भरा बाजार है। यही वजह है कि यहां निवेश से पहले रिसर्च की खूब आवश्यकता पड़ती है। 
लेकिन छोटे निवेशक कई बार बड़े निवेशकों के रिसर्च और उनक investment पर भरोसा करते हैं। Porinju Veliyath के निवेश पर नजर रखने वाले investors के लिए बड़ी अपडेट आई है। इस दिग्गज निवेशक ने स्मॉल कैप कंपनी Rubfila International के शेयरों को खरीदा है। पिछले दो साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। 


ये खबर भी पढ़ें : Old Notes : ये नोट आपको बना सकते हैं करोड़पति, इस वेबसाइट पर करें शेयर


एक शेयर के लिए 78.39 रुपये का भुगतान किया 

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक Porinju Veliyath ने इस स्टॉक पर बड़ा दांव खेला है। बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Porinju Veliyath ने कंपनी के 2,80,00 लाख शेयर खरीदे हैं।

इस दिग्गज निवेशक ने एक शेयर के लिए 78.39 रुपये का भुगतान किया है। इस हिसाब से Porinju Veliyath ने कंपनी में कुल 2,19,49,200 रुपये का निवेश किया है। कंपनी के अप्रैल से जून तक की तिमाही के shareholding pattern के अनुसार Porinju Veliyath और उनकी पत्नी के पास कंपनी के शेयर नहीं थे। यानी इस दिग्गज निवेशक ने यह फ्रेश निवेश किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Penni Stock : 1 रुपये वाले शेयर ने 1 लाख के बना दिए 6 करोड़, जानिए इसका नाम


चेक करें स्टॉक का प्रदर्शन


इस साल के शुरूआत में कंपनी के शेयर अपने आल-टाइम हाई 129 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। लेकिन उसके बाद से ही कंपनी के share में गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों में इस साल 19 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर का भाव BSE में 105.60 रुपये के लेवल से घटकर 85 रुपये के लेवल पर आ गया है। 
बीते 6 महीने की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 9.19 प्रतिशत नीचे लुढ़क गया है। इस गिरावट के बावजूद जिस किसी निवेशक ने दो साल पहले इस शेयर भरोसा जताया होगा और अबतक hold किया होगा, वह इस समय 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न पा चुका होगा। 27 मार्च 2020 को बीएसई में कंपनी के शेयर की कीमत 23 रुपये थी। तब से अबतक कंपनी के शेयरों 256.39 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।