home page

Share Market Tips : राकेश झुनझुनवाला का इस शेयर पर बड़ा दांव, जानिए कौन सी कंपनी में किया निवेश

अगर आप शेयर बाजार में पैसा बनाने का सोच रहे हैं और बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर नजर रखते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। बिग बुल ने एक स्टाॅक में हिस्सेदारी बढ़ा दी है...
 | 
Share Market Tips : राकेश झुनझुनवाला का इस शेयर पर बड़ा दांव,  जानिए कौन सी कंपनी में किया निवेश

HR Breaking News : नई दिल्ली : Rakesh Jhunjhunwala porfolio stock: अगर आप शेयर बाजार के बिग बुल राकेश राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को देखकर बाजार में दांव लगाते हैं तो आप अब केनरा बैंक ( Canara Bank share) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। 
दरअसल, वित्तीय वर्ष FY22 की चौथी तिमाही में दलाल स्ट्रीट के बिग बुल ने अस्थिर इक्विटी बाजार का फायदा उठाया और केनरा बैंक ने शेयरों पर बड़ा दांव खेला। झुनझुनवाला ने बैंगलोर स्थित केनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। बता दें कि केनरा बैंक भारत सरकार के स्वामित्व में भारत का तीसरा सबसे बड़ा नेशनलाइज्ड बैंक है।

 

यह भी जानिए


कितनी है हिस्सेदारी

 


केनरा बैंक हाल के शेयरों में से एक है जिसे झुनझुनवाला के पहले से ही फलफूल रहे पोर्टफोलियो में जोड़ा गया है। झुनझुनवाला में पिछले साल अगस्त में इस बैंकिंग शेयर के लिए झुकाव देखा गया था और तब से उन्होंने अपनी विकास क्षमता के अनुसार इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। मार्च 2022 तक, झुनझुनवाला ने केनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 35,597,400 इक्विटी शेयर या 1.96% कर दी।
पिछली तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर 2021) में केनरा में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 29,097,400 इक्विटी शेयर या 1.6% थी। झुनझुनवाला ने अगस्त 2021 में 28,850,000 इक्विटी शेयरों या 1.59% के साथ केनरा हिस्सेदारी खरीदी। उन्होंने सितंबर 2021 की तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 29,097,400 इक्विटी शेयर या 1.6% कर दी, लेकिन वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही तक इसे अपरिवर्तित रखा। इसके साथ ही केनरा बैंक में झुनझुनवाला की शेयरधारिता तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.36% बढ़ी है।


केनरा बैंक के शेयर

शुक्रवार को केनरा बैंक के शेयर बीएसई पर 0.63% की बढ़त के साथ ₹248.30 पर बंद हुए। शेयर दिन के हाई लेवल ₹249.80 के करीब थे। मौजूदा स्टॉक स्तर पर, बैंक का बाजार वैल्यूएशन ₹45,000 करोड़ से अधिक है। एक साल में केनरा बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी आई है। इस साल यह शेयर अब तक 20.64% उछल चुका है।