Sona Chandi Bhav: सोने की कीमत को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, खरीदारी में न करें देरी
HR Breaking News (ब्यूरो) : सोना फिलहाल 51000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 54400 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5300 और चांदी 25600 रुपये तक सस्ता मिल रही है।
जानिए सोना भाव
गुरुवार को सोना (Gold Price) 349 रुपये प्रति 10 gm की दर से महंगा होकर 50902 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Rate) 208 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50553 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।
Sona Ka Bhav : सोने में आई भंयकर गिरावट! जानिए अपने शहर के रेट
वहीं चांदी (Silver Price) 924 रुपये महंगा होकर 54320 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 300 रुपये सस्ता होकर 53396 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।
जानिए 14 से 24 कैरेट सोने का ताजा भाव
इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 349 महंगा सस्ता होकर 50902 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 348 रुपया महंगा होकर 50699 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 319 रुपया महंगा होकर 46626 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 261 रुपया महंगा होकर 38176 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 203 रुपये महंगा होकर 29777 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।