home page

Sona-Chandi Price Today : सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट, चेक करें 10 ग्राम के ताजा भाव

सोने चांदी के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले कई दिनों से सोने के भावों में कभी उतार तो कभी तेजी देखने को मिल रही है। जानिए आज के ताजा रेट।
 | 
Sona-Chandi Price Today : सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट, चेक करें 10 ग्राम के ताजा भाव

HR Breaking News : नई दिल्ली : 30 जून से सोने का आयात शुल्‍क बढ़ाए जाने के बाद सोने की कीमत में उठा-पटक का दौर जारी है. बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों के ही रेट में ग‍िरावट का रुख देखा गया. हालांक‍ि एमसीएक्‍स पर दोनों कीमती धातुएं म‍िले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रही हैं।
Gold Price Today 20th July 2022: सर्राफा बाजार में सोने की खरीदारी में सुस्‍ती से कीमत में गिरावट का दौर बना हुआ है. सरकार ने महीने की शुरुआत में 1 जुलाई को सोने पर आयात शुल्‍क बढ़ाने की घोषणा की थी. इस फैसले को 30 जून से लागू क‍िया गया था. आयात शुल्‍क बढ़ने के बाद सोने के रेट में लगातार तीन द‍िन तेजी आई. लेक‍िन उसके बाद से इसमें उठा-पटक का दौर चल रहा है. बुधवार को भी सोने और चांदी में ग‍िरावट देखी गई।


ये खबर भी पढ़ें : NPS Account : ये सरकारी खाता खुलवा लें, हर महीने मिलेंगे 44,812 रुपये


लगातार हो रही गिरावट


कारोबारी सप्‍ताह के तीसरे दिन बुधवार दोपहर को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price) 201 रुपये ग‍िरकर 50477 रुपये प्रति10 ग्राम पर चल रहा है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 50477 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. एक क‍िलो चांदी के भाव में भी ग‍िरावट देखी गई और यह 333 रुपये ग‍िरकर 55230 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गई।

ये खबर भी पढ़ें : Bank Privatization Update : सभी सरकारी बैंक होंगे प्राइवेट! केवल SBI बचेगा

जानिए MCX पर रेट


मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर बुधवार को म‍िला-जुला रुख रहा. बुधवार को सोना लाल और चांदी हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. दोपहर करीब 1 बजे सोना मामूली ग‍िरावट के साथ 50,299 रुपये पर देखा गया. वहीं स‍िल्‍वर में हल्‍की तेजी देखी गई और यह 55,754 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 50275 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46237 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 37858 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 29529 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया. आमतौर पर लोग 22 कैरेट सोने के ही आभूषण बनवाते हैं ज‍िसका रेट 46237 रुपये है. 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 55230 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई।