home page

Sona-Chandi: सोने के रेट में आई तगड़ी गिरावट, सर्राफा बाजारों में लगी लोगों की भीड़

Gold-Silver Price Today: पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आए उतार-चढ़ाव के कारण सोना-चांदी के दामों में लगातार रेटों में गिरावट जारी है। इस कारण बाजारों में भी खरीदारों की रौनक देखने को मिल रही है। हालांकि, सोमवार को सोना-चांदी के रेटों में कुछ बढ़ातरी देखने को मिली। वहीं फिर आज मंगलवार को इसके कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। जानें आज के रेट..
 | 

HR Breaking News, New Delhi: पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आए उतार-चढ़ाव के कारण सोना-चांदी के दामों में लगातार रेटों में गिरावट जारी है। इस कारण बाजारों में भी खरीदारों की रौनक देखने को मिल रही है। हालांकि, सोमवार को सोना-चांदी के रेटों में कुछ बढ़ातरी देखने को मिली। वहीं फिर आज मंगलवार को इसके कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

इसे भी देखें : घर बनाना हुआ आसान, सरिया के रेटों में भयंकर गिरावट, जानें नए रेट


 आज सर्राफा बाजार में मंगलवार को भी सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में नरमी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। आज सोना 55 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 384 रुपये प्रति किलो की कमी दर्ज की गई है। इस नरमी के बाद फिलहाल सोना 51000 और चांदी 60000 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है। इतना ही नहीं सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 19500 रुपये प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता मिल रही है।

 इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन (28 June) मंगलवार को सोना (Gold Price Update) 55 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51039 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 24 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50829 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।


 वहीं आज चांदी (Silver Price Update) 384 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 60448 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन वहीं सोमवार को चांदी (Silver Price) 1482 रुपये महंगा होकर 50832 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

 


वहीं इसके उलट आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के साथ-साथ चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 208 रुपये की दर से महंगा होकर 50857 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 461 रुपये की बढ़त के साथ 60407 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

और देखिए : बिना कोई पैसे लगाए घर बैठे कमाएं 60 हजार रुपये महीना

 ऑलटाइम हाई से 5161 रुपये सस्ता बिक रहा सोना


हालांकि फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5161 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। विदित रहे कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19532 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।